महिला पहलवानों का जलवा
नाथनगर : गोलाहू गांव में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में शुक्रवार को महिला पहलवानों का भी दबदबा रहा. कुश्ती का शुभारंभ जिला पार्षद डाॅ अशोक कुमार आलोक ने किया. महिला वर्ग में लखनऊ की लाडो ने हरियाणा के पल्लवी को तथा गोरखपुर के कुंतल ने दिल्ली के पाली पाठक को पराजित किया. पुरुष वर्ग में […]
नाथनगर : गोलाहू गांव में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता में शुक्रवार को महिला पहलवानों का भी दबदबा रहा. कुश्ती का शुभारंभ जिला पार्षद डाॅ अशोक कुमार आलोक ने किया. महिला वर्ग में लखनऊ की लाडो ने हरियाणा के पल्लवी को तथा गोरखपुर के कुंतल ने दिल्ली के पाली पाठक को पराजित किया. पुरुष वर्ग में संदीप को गोरखपुर के लाला पहलवान ने, हरियाणा के सानू को खगड़िया के जावेद ने ंपराजित किया. फाइनल मुकाबला आज होगा. रेफरी थे रसिक लाल यादव. आयोजनकर्ता के रूप में सुनील यादव, मंटू यादव, संस्कृत यादव, घनश्याम यादव आदि मौजूद थे. संचालन हिमांशु ठाकुर ने किया.