भागलपुर : केंद्रीय लघु व सूक्ष्म उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह व बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल भी शहीद जवान रतन ठाकुर को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचे. उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित किया. शहीद के परिजनों को सांत्वना देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा आपके साथ पूरा देश है. सिर्फ आपने ही नहीं पूरे देश ने अपना जांबाज सपूत खोया है. इस कायराना हरकत की कीमत चुकानी होगी. सिर्फ समय का इंतजार है. शहीदों के खून के एक-एक कतरे का हिसाब लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें… पुलवामा का आतंकी हमला अप्रत्याशित, देश चाहता है कार्रवाई : नीतीश कुमार
रामनारायण मंडल ने भी शहीद के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. उन्होंने कहा रतन का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा. राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने भी शहीद रतन को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी पत्नी और परिजनों को सांत्वना दी. मौके पर भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार, एसपी आशीष भारती, पटना दानापुर सीआरपीएफ आइजी मुकेश कुमार, कुलपति सिंह शेखावत, एसएसबी के कमांडेंट अर्जुन सिंह, डीडीसी सुनील कुमार, एडिसनल एसपी दिलनवाज अहमद आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें… पुलवामा हमला : तीन साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, पंचतत्व में विलीन हुए रतनपुर के रतन