भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हनुमान पथ मोहल्ले में रहने वाले एक स्वास्थकर्मी के घर सोमवार सुबह पहुंची महिला ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद स्वास्थकर्मी के परिवार के लोगों ने घर में अपराधियों के घुसने की सूचना देकर पुलिस को बुला लिया. वहीं तिलकामांझी पुलिस महिला और स्वास्थकर्मी को लेकर तिलकामांझी थाना पहुंची.
जहां से महिला ने देर शाम आवेदन लिखकर लाने की बात कहकर चली गयी. सुलतानगंज स्थित पीएचसी में कार्यरत महिला का आरोप था कि शादी टूटने के बाद वह तिलकामांझी में रहने वाले स्वास्थकर्मी के साथ पिछले 14 साल से लिव इन में रह रही थी. इसी दौरान दोनों ने मिलकर पैसे इकट्ठे किये और भागलपुर में ही एक जमीन खरीदी.
पर एक साल पूर्व ही स्वास्थकर्मी ने उसे छोड़कर किसी और से शादी कर ली. अब जब वह खरीदी गयी जमीन में अपना हिस्सा या अपने पैसे वापस मांगने जाती है, तो उसे भगा दिया जाता है. उसने पुलिस से अपने पैसे वापस दिलाने की गुहार लगायी.