नकद टैक्स लेने का निर्णय, हुआ फायदा
नगर निगम : कैशलेस से हुए राजस्व घाटे से परेशान निगम ने बदली रणनीति नगर आयुक्त के निर्देश पर बुधवार से नकद लेने का काम शुरू एक अक्तूबर 2018 से हुआ था टैक्स विभाग कैशलेस 51 वार्डों से प्रतिदिन मात्र डेढ़ लाख रुपये राजस्व प्राप्त होता था कैश लेने पर पहले ही दिन 2 लाख […]
नगर निगम : कैशलेस से हुए राजस्व घाटे से परेशान निगम ने बदली रणनीति
नगर आयुक्त के निर्देश पर बुधवार से नकद लेने का काम शुरू
एक अक्तूबर 2018 से हुआ था टैक्स विभाग कैशलेस
51 वार्डों से प्रतिदिन मात्र डेढ़ लाख रुपये राजस्व प्राप्त होता था
कैश लेने पर पहले ही दिन 2 लाख 94 हजार राजस्व आया
पिछले वित्तीय वर्ष में भागलपुर नगर निगम टैक्स वसूली में प्रथम स्थान पर था
भागलपुर : एक अक्तूबर 2018 से नगर निगम का होल्डिंग टैक्स शाखा पूरी तरह कैशलेश कर दिया गया. टैक्स स्वैप मशीन व चेक से लिया गया. इस सिस्टम से लगातार राजस्व में कमी देख नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने स्वैप मशीन और चेक के साथ-साथ कैश में होल्डिंग टैक्स लेने का निर्देश जारी किया.
टैक्स शाखा को नगर आयुक्त के निर्देश की कापी मिलते ही बुधवार से सभी 51 वार्डों में कैश लेने की प्रक्रिया शुरू हुई. राजस्व में हर दिन घाटे में जा रहे निगम के राजस्व में बुधवार को उछाल आ गया. पहले ही दिन 2 लाख, 94 हजार टैक्स प्राप्त हुआ. हर दिन बिना कैश के लगभग डेढ़ लाख ही टैक्स के रूप में आते थे.