जाली नोट का अंतरराष्ट्रीय सरगना गिरफ्तार

भागलपुर: मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार देर रात जाली नोट कारोबार के अंतरराष्ट्रीय सरगना हबीब खान को कचहरी चौक से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2.45 लाख का जाली नोट बरामद हुआ है. हबीब का संबंध आतंकी संगठनों से भी जुड़े होने की बात सामने आयी है. जाली नोट लेकर हबीब डिलिवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 11:33 AM

भागलपुर: मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार देर रात जाली नोट कारोबार के अंतरराष्ट्रीय सरगना हबीब खान को कचहरी चौक से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2.45 लाख का जाली नोट बरामद हुआ है. हबीब का संबंध आतंकी संगठनों से भी जुड़े होने की बात सामने आयी है.

जाली नोट लेकर हबीब डिलिवरी के लिए कचहरी चौक पर खड़ा था, तभी आदमपुर पुलिस के साथ मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया. हबीब वर्धमान जिले के शेखपुरा थाना क्षेत्र के मेवाड़ी गांव का रहनेवाला है. उसके तार बांग्लादेश और नेपाल के जाली नोटों के कारोबारी और आतंकी संगठन से जुड़े हैं. वह आदमपुर थाना क्षेत्र में शेल्टर लिये हुए था. दो दिन से मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भागलपुर में रह कर उसकी रेकी कर रही थी. हबीब के लगातार ठिकाना बदलने के कारण पुलिस को उसे गिरफ्तारी में परेशानी हो रही थी.

देश की अर्थव्यवस्था होती है प्रभावित

मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक हबीब और उसके साथी बांग्लादेश और नेपाल में सक्रिय आतंकी संगठनों के लिए काम करते हैं. भारत में जाली नोटों का कारोबार फैला कर ये लोग देश की मुद्रास्फीति प्रभावित करते हैं. इससे देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है. हालांकि टीम ने यह नहीं बताया कि किस आतंकी संगठन के लिए हबीब और उसका एसोसिएट्स काम करता है.

टीम में कौन-कौन थे

आदमपुर थानाध्यक्ष उमेशलाल रजक ने गिरफ्तारी के लिए तुरंत टीम का गठन किया. एसआइ टीपी ठाकुर के साथ क्राइम ब्रांच के अधिकारी सादे लिबास में कचहरी चौक पर तैनात हो गये और हबीब का इंतजार करने लगे. जैसे ही हबीब बैग लेकर वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया. टीम में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर कदम, देशमुख, महाजन कदम समेत पांच ऑफिसर शामिल थे.

दयाल-भुवनेश्वर की निशानदेही पर हुई गिरफ्तारी

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में दयाल मंडल (आसनसोल) और भुवनेश्वर सिंह (दिल्ली) को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. दोनों ने पूछताछ में सरगना हबीब का नाम बताया था. इसके बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारी लगातार हबीब की गतिविधियों की जानकारी ले रहे थे. एक टीम वर्धमान भी गयी थी, लेकिन हबीब नहीं मिला. इस दौरान हबीब का लोकेशन भागलपुर के आदमपुर इलाके में मिला. क्राइम ब्रांच की टीम मुंबई से भागलपुर पहुंची और एएसपी वीणा कुमारी से मिली. इसके बाद आदमपुर थानाध्यक्ष उमेशलाल रजक को पूरे मामले की जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version