संडे को भी खुले रहेंगे बीएसएनएल बिल काउंटर

भागलपुर : टेलीफोन भवन के बिल काउंटर रविवार को खुले रहेंगे. पीआरओ विवेकानंद तिवारी ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक काउंटर को खोल कर रखा जायेगा. इस बीच कोई भी बकाया राशि, टेलीफोन बिल, मोबाइल बिल व पुरानी बकाया राशि जमा कर सकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 2:52 AM

भागलपुर : टेलीफोन भवन के बिल काउंटर रविवार को खुले रहेंगे. पीआरओ विवेकानंद तिवारी ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक काउंटर को खोल कर रखा जायेगा. इस बीच कोई भी बकाया राशि, टेलीफोन बिल, मोबाइल बिल व पुरानी बकाया राशि जमा कर सकता है.

उन्होंने बताया कि नौ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगा. इसमें वैसी बकाया राशि के समायोजन पर उपभोक्ताओं को छूट मिलेगी. बीएसएनएल इरॉस नाउ का असीमित वीडियो सामग्री को अपने असीमित एसटीवी प्लान 78, 98, 298, 333 एवं 444 पर मुफ्त में देखने का आॅफर दिया है. इधर, बीएसएनएल ने हाल में ही अपने दो प्लान 99 रुपये और 319 रुपये की वैधता घटा दी है. 98 रुपये का डेटा प्लान अब इरॉस नाउ के 28 दिनों की वैधता के साथ आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version