भागलपुर : पीएम मोदी ने शहीद रतन ठाकुर के पिता को देश के लिए बताया प्रेरणास्रोत

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार मन की बात में पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने हमले के बाद सौ घंटे के भीतर ही आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है. वीर सैनिकों की शहादत के बाद उनके परिवारों के द्वारा जो प्ररेणा दी गयी है, वह देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 7:55 AM
भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार मन की बात में पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने हमले के बाद सौ घंटे के भीतर ही आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की है. वीर सैनिकों की शहादत के बाद उनके परिवारों के द्वारा जो प्ररेणा दी गयी है, वह देश के हौंसले को बल देता है.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के भागलपुर के शहीद रतन ठाकुर के पिता राम निरंजन जी ने, दुःख की इस घड़ी में भी जिस जज्बे का परिचय दिया है, वह हम सबको प्रेरित करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 53वीं बार ‘मन की बात’ करते हुए पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए देश के सभी शहीद सपूतों को नमन किया और बिहार के शहीद रतन कुमार ठाकुर के परिजनों का विशेष तौर पर जिक्र किया.
पीएम मोदी ने शहीद रतन के पिता को देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया. उन्होंने कहा कि वे अपने दूसरे बेटे को भी दुश्मनों से लड़ने के लिए भेजेंगे और जरुरत पड़ी तो खुद भी लड़ने जायेंगे.
बिहार के भागलपुर के शहीद रतन ठाकुर के पिता राम निरंजन जी ने, दुःख की इस घड़ी में भी जिस जज्बे का परिचय दिया है, वह हम सबको प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि वे अपने दूसरे बेटे को भी दुश्मनों से लड़ने के लिए भेजेंगे और जरुरत पड़ी तो खुद भी लड़ने जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के शहीद 40 जवानों में बिहार के दो सपूत भी थे. इनमें पटना के तारेगना निवासी हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिन्हा और भागलपुर के कहलगांव निवासी रतन कुमार ठाकुर थे.

Next Article

Exit mobile version