हबीबपुर गौशाला मोड़ के पास सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब हुई घटना
Advertisement
बस पलट कर पेड़ से टकरायी, 20 घायल
हबीबपुर गौशाला मोड़ के पास सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब हुई घटना खेसर से भागलपुर आ रही बस में 40-50 यात्री थे सवार बस पलटने की तेज आवाज सुन यात्रियों के बचाव के लिए दौड़े आसपास के लोग भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गौशाला के पास अमरपुर की ओर से भागलपुर […]
खेसर से भागलपुर आ रही बस में 40-50 यात्री थे सवार
बस पलटने की तेज आवाज सुन यात्रियों के बचाव के लिए दौड़े आसपास के लोग
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गौशाला के पास अमरपुर की ओर से भागलपुर आ रही एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में 20 बस सवार घायल हो गये. घायलों को मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. हादसा सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब हुआ. बलराम श्री कृष्ण रोडवेज की बस खेसर से भागलपुर आ रही थी, बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे.
हादसे में घायल हुए लोगों के अनुसार गौशाला के पास एक एंबुलेंस को आेवरटेक करने के दौरान बस का ड्राइवर स्टीयरिंग को छोड़कर गुटखा खा रहा था. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गयी. रफ्तार ज्यादा होने की वजह से बस पलटने के बाद कुछ दूर तक घसीटती गयी और फिर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी.
स्थानीय लोगों ने यात्रियों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला : घटना की सूचना पाकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, स्थानीय लोगों की मदद से बस के यात्रियों को पिछला शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया. वहीं पुलिस के पहुंचने के बाद करीब 11 घायलों को निकाला गया. घायलों को ऑटो व पुलिस जीप में लेकर मायागंज और सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
अचानक ही फिसलने लगी बस: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एंबुलेंस को ओवरटेक करते वक्त अचानक बस सड़क पर फिसलने लगी और पलटकर पेड़ से जा टकरायी. अनुमान लगाया जा रहा है कि बस का चक्का जाम होने की वजह से हादसा हुआ. जबकि बस की जांच करने पर पता चला कि इसके पिछले दो चक्के पुराने और खराब हो चुके थे, बावजूद इसके बस संचालक लोगों की जान जोखिम में डालकर बस को चलवा रहा था. घटना के तुरंत बाद बस का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस बलराम श्री कृष्ण रोडवेज की है,जिसका संचालक मिरजानहाट इलाके में रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement