व्यवसायी के घर से मोबाइल, कैश व कीमती सामान ले उड़े चोर

भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के देवी प्रसाद ढांढनिया गली स्थित बाल सुबोधनी पाठशाला के सामने रहने वाले सिल्क व्यवसायी आनंद कुमार सिंघानिया के घर सोमवार रात तीन बजे घुसे चोर ने चार स्मार्टफोन, कैश व अन्य सामान चुरा लिया. चोर छत के रास्ते दरवाजा के पल्ला तोड़कर घर में घुसे. चोर की गतिविधि घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2019 2:34 AM

भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के देवी प्रसाद ढांढनिया गली स्थित बाल सुबोधनी पाठशाला के सामने रहने वाले सिल्क व्यवसायी आनंद कुमार सिंघानिया के घर सोमवार रात तीन बजे घुसे चोर ने चार स्मार्टफोन, कैश व अन्य सामान चुरा लिया. चोर छत के रास्ते दरवाजा के पल्ला तोड़कर घर में घुसे. चोर की गतिविधि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

आनंद ने बताया कि सोमवार रात उनके घर वह, उनकी पत्नी और बच्चे थे. रात तीसरे तल पर छत पर लगे लकड़ी के दरवाजे को बंद करके वह सो गये. वहीं पहले तल पर उनके फ्लैट के दरवाजे की कुंडी नहीं लगायी थी. सुबह देखा कि उनके घर से चार स्मार्टफोन, 4000 रुपये नकद, एक घड़ी और एक स्पीकर गायब था. घर में लगे सीसीटीवी की जांच करने पर उन्होंने देखा कि एक दुबल पतला सा लड़का रात 2.58 बजे छत के रास्ते खाली पैर उनके घर में घुसा और घटना को अंजाम देकर भाग निकला.
उसने जाते-जाते कैमरे का तार भी तोड़ दिया. कोतवाली थाना के ओडी पदाधिकारी ने उनसे जबरन सनहा का आवेदन लिखवा दिया. बाद में केस दर्ज कर सिटी एसपी ने कोतवाली थानाध्यक्ष केएन सिंह को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version