भागलपुर : तेजाब हमले में झुलसी आठ माह की बच्ची की मौत
भागलपुर : अमरपुर थाने के इंग्लिश मोड़ स्थित कुंडा पुल के पास गीता देवी पर तेजाब पर हमला किया गया था, जिसमें झुलसी आठ की मासूम बच्ची आरुषी की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि झुलसी गीता की एक आंख की रोशनी चली गयी. सोमवार को साइकिल मिस्त्री असलम ने तेजाब फेंक दिया. इसमें […]
भागलपुर : अमरपुर थाने के इंग्लिश मोड़ स्थित कुंडा पुल के पास गीता देवी पर तेजाब पर हमला किया गया था, जिसमें झुलसी आठ की मासूम बच्ची आरुषी की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि झुलसी गीता की एक आंख की रोशनी चली गयी. सोमवार को साइकिल मिस्त्री असलम ने तेजाब फेंक दिया. इसमें गीता की गोद में सोयी आठ माह की उरूसी का पेट व सीना बुरी तरह झुलस गया था. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. आरोपित पिछले डेढ़ साल से गीता के पीछे पड़ा था.