घोघा : दो गुटों में भीषण गोलीबारी

घोघा : गंगा दियारा के सफेद बालू के काले खेल व वर्चस्व को लेकर मंगलवार की रात सबौर थाना क्षेत्र के आठगांवा व पुरानी पन्नूचक के बीच दो आपराधिक गुटों में जम कर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लगभग पच्चीस राउंड से ज्यादा गोली चलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2019 7:39 AM
घोघा : गंगा दियारा के सफेद बालू के काले खेल व वर्चस्व को लेकर मंगलवार की रात सबौर थाना क्षेत्र के आठगांवा व पुरानी पन्नूचक के बीच दो आपराधिक गुटों में जम कर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लगभग पच्चीस राउंड से ज्यादा गोली चलने की सूचना है.
घटना स्थल घोघा व सबौर थाना क्षेत्र की सीमा क्षेत्र में उलझे होने के कारण फिलहाल पुलिस चुप है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घोघा थाना के नजदीक घटना स्थल है. परंतु यह स्थल सबौर थाना के अधीन पड़ता है. अपराधी इसका लाभ उठाते हैं. सीमा विवाद के कारण अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ जाता है.
कोई नया गिरोह जब इस धंधे में हाथ-पैर मारता है, तो दियारा गोलियों की तड़तड़ाहट से सिहर उठता है. सफेद बालू का प्रयोग ईंट निर्माण में किया जाता है. अकेले घोघा में 60 से अधिक ईंट भट्ठा है. प्रत्येक ईंट भट्टों में सफेद बालू की आवश्यकता होती है, जिसे अपराधी गुट द्वारा आपूर्ति की जाती है. परन्तु अब सफेद बालू की काली कमाई पर सबकी नजर रहती है. ईंट निर्माता दियारा के अपराधियों से संपर्क कर बालू की आवश्यकता पूरी करते हैं.

Next Article

Exit mobile version