भागलपुर : इलेक्ट्रिक इंजन के लिए आसनसोल में ट्रेनिंग ले रहे भागलपुर के चालक
ललित, भागलपुर :अप्रैल से भागलपुर से इलेक्ट्रिक इंजन वाली ईएमयू ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके लिए चालकों को ट्रेनिंग देने का काम शुरू कर दिया गया है. डिवीजन के निर्देश पर भागलपुर के कई चालकों को आसनसोल में रेलवे के इलेक्ट्रिक ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग दी जा रही है. इस स्कूल में भागलपुर, […]
ललित, भागलपुर :अप्रैल से भागलपुर से इलेक्ट्रिक इंजन वाली ईएमयू ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके लिए चालकों को ट्रेनिंग देने का काम शुरू कर दिया गया है. डिवीजन के निर्देश पर भागलपुर के कई चालकों को आसनसोल में रेलवे के इलेक्ट्रिक ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग दी जा रही है.
इस स्कूल में भागलपुर, मालदा व जमालपुर के लगभग बीस चालक ट्रेनिंग लेने का काम कर रहे हैं, कई चालक ने अपनी ट्रेनिंग पूरा भी कर ली है. मालदा के कई चालक पहले से ही ट्रेनिंग लेने का काम किया है.
मालदा में पहले से बिजली इंजन से ट्रेन चल रही है. किऊल से भागलपुर तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम लगभग पूरा हो गया है. जबकि किऊल से जमालपुर तक बिजली वाले इंजन का ट्रायल भी हो गया है. मार्च में जमालपुर से भागलपुर तक बिजली के इंजन से ट्रायल लेना है.