थाने के सामने से मोबाइल झपट ले गये बाइक सवार बदमाश
भागलपुर : कोतवाली थानांतर्गत तातारपुर के मो तबरेज का मोबाwैइल छपटमार ने झपट लिया. मो तबरेज में कोतवाली थाने में आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि कोतवाली थाने के सामने मोबाइल छीन कर बाइक सवार भाग गया. घटना के बाद पोल पर लगे निगम के सीसीटीवी फुटेज को देखने गये. वहां कैमरे का कंप्यूटर […]
भागलपुर : कोतवाली थानांतर्गत तातारपुर के मो तबरेज का मोबाwैइल छपटमार ने झपट लिया. मो तबरेज में कोतवाली थाने में आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि कोतवाली थाने के सामने मोबाइल छीन कर बाइक सवार भाग गया. घटना के बाद पोल पर लगे निगम के सीसीटीवी फुटेज को देखने गये. वहां कैमरे का कंप्यूटर चलाने वाला कोई नहीं था. पुलिस लाइन गये, वहां भी हमें निराशा हाथ लगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.