हर अनजान पर रहेगी पुलिस की निगाह
जिले की सीमा पर तैनात जवान आने-जाने वाले लोगों की करेंगे गहन जांच खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे किये जा रहे हैं दुरुस्त, संवेदनशील इलाकों पर रहेगी खास नजर भागलपुर : जिले की सुरक्षा को लेकर भागलपुर पुलिस पूरी तरह चाक-चौबंद है. जिले की सीमा में प्रवेश करने और बाहर जाने वाले लोगों पर पुलिस की […]
जिले की सीमा पर तैनात जवान आने-जाने वाले लोगों की करेंगे गहन जांच
खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे किये जा रहे हैं दुरुस्त, संवेदनशील इलाकों पर रहेगी खास नजर
भागलपुर : जिले की सुरक्षा को लेकर भागलपुर पुलिस पूरी तरह चाक-चौबंद है. जिले की सीमा में प्रवेश करने और बाहर जाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है. गहन जांच व पूछताछ के बाद ही ऐसे लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है. अगर कोई संदिग्ध जांच से बच कर शहर में प्रवेश कर भी जाता है, तो उस पर जिला पुलिस के साथ-साथ कई ठिकानों पर लगे सीसीटीवी इनकी हरकत कैद कर लेंगे.
साथ ही एहतियातन रात के समय पुलिस की गश्ती बढ़ाने का भी निर्देश जारी किया गया है. सूचना चाहे छोटी हो या बढ़ी, इसके मिलते ही पुलिस एक्शन में आ जायेगी. वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की लापरवाही वर्दीधारी न करें. खुफिया सूत्रों के अनुसार जिले में स्लीपर सेल सक्रिय हो सकते हैं. ऐसे में इनपर सख्ती के साथ पुलिस कार्रवाई को हमेशा तैयार रहे.