चेंबर कार्यसमिति का चुनाव आज, 43 प्रत्याशी मैदान में

भागलपुर : इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यसमिति का चुनाव शुक्रवार को होगा. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसे लेकर चुनाव स्थल अग्रसेन भवन को सुरक्षित कर लिया गया है. गुरुवार को चुनाव प्रचार में दोनों गुटों पूरी ताकत झोंकी. गुरुवार को एक गुट की ओर से 22 प्रत्याशियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 6:06 AM
भागलपुर : इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कार्यसमिति का चुनाव शुक्रवार को होगा. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसे लेकर चुनाव स्थल अग्रसेन भवन को सुरक्षित कर लिया गया है. गुरुवार को चुनाव प्रचार में दोनों गुटों पूरी ताकत झोंकी.
गुरुवार को एक गुट की ओर से 22 प्रत्याशियों ने संवाददाता सम्मेलन किया गया, तो दूसरे गुट की ओर से 21 प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान चलाया. दोनों गुट के प्रत्याशी अपनी-अपनी ओर से जोर-आजमाइश करते भी दिखे. कई प्रत्याशी घर-घर जाकर भी लोगों से संपर्क करने में जुटे रहे. देर शाम तक चेंबर चुनाव को लेकर गहमागहमी बनी रही.
अलग-अलग प्रत्याशियों ने अपने निश्चय और किये गये कार्यों का जिक्र किया और मतदाताओं से कहा कि उनके किये गये काम के आधार पर एक बार फिर मौका दिया जाना चाहिए, ताकि व्यापारियों के हित में अधिक से अधिक काम कर सकें. सभी प्रत्याशियों ने एक-एक मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.
सीसीटीवी कैमरा से होगी निगरानी : चुनाव स्थल पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था रहेगी. प्रत्येक प्रत्याशी के दो प्रतिनिधि स्वीकार किये जायेंगे, लेकिन कोई एक प्रतिनिधि ही चुनाव स्थल पर रहेगा, जिन्हें चुनाव समिति से उपलब्ध प्रतिनिधि कार्ड लगाना अनिवार्य होगा. मतगणना भी आठ मार्च को शाम साढ़े चार बजे कंप्यूटर एवं मेन्युअल दोनों प्रकार से की जायेगी.
मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों द्वारा मनोनीत दोनों पक्षों के दो-दो पर्यवेक्षक रहेंगे, जो मतगणना के समय से फाइनल रिजल्ट तक उपस्थित रहेंगे. प्रत्याशियों द्वारा किसी प्रकार का परिपत्र जारी करने के पूर्व चुनाव समिति की स्वीकृति लेने की बाध्यता होगी.
नये पदाधिकारी का चयन 26 को
26 मार्च को तीन बजे चेंबर कार्यालय में नये पदाधिकारियों का चयन होगा. शहर के बाहर जैसे नवगछिया आदि स्थानों के मतदाताओं के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय छह बजे तक मतदान की सुविधा दी गयी है.
18 प्रत्याशियों के पक्ष में मत देने की होगी बाध्यता
चुनाव प्रभारी हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बार का चुनाव आनंद चिकित्सालय रोड अंतर्गत आनंदराम ढांढानिया भवन स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्मित कार्यालय में होगा. चुनाव समिति के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि आठ मार्च को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक यह चुनाव होगा. इसमें भोजन अवकाश 1:30 से 2:00 तक रहेगा. 24 प्रत्याशियों के नाम के आगे लगे मोहर वाले मत पत्र ही वैध माने जायेंगे.
कम से कम 18 प्रत्याशियों के पक्ष में मत देने की बाध्यता होगी. 18 से कम या 24 से अधिक प्रत्याशियों के नाम के आगे लगे मुहर वाले मतपत्र अवैध घोषित होंगे. मतदाताओं से संपर्क चुनाव स्थल के अंदर नहीं किया जा सकता है. चुनाव कराने में चुनाव समिति सदस्य गिरधारी केजरीवाल, अशोक जिवराजका, गिरधारी लाल जोशी, शैलेंद्र मंडल शामिल रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version