जमुई :बिहारकेजमुई में पर्यावरण संरक्षण के संकल्प की अनूठी पहल के बीच सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के कुमार गांव में शादी समारोह की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है. शादी के दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने अनूठी पहल करते हुए बरातियों के बीच पौधों का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया.
विदित हो कि शुक्रवार को कुमार गांव में पप्पू कुमार की पुत्री कुमारी शालू की बरात नवादा जिला के समाय गांव से आयी थी. कुमार के ग्रामीणों ने बारात में आये लगभग दो सौ लोगों का स्वागत सत्कार किया. इस दौरान बरातियों को चाय, शर्बत, नाश्ता के साथ ही एक एक पौधा भी भेंट किया गया. स्वागत सत्कार के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर वधु पक्ष के इस अनूठी पहल का बरात पक्ष के लोगों ने भी जमकर प्रशंसा की.
इस दौरान लड़की कुमारी शालू के चाचा शशांक कुमार, भाई विक्की कुमार व विक्रम कुमार ने बताया कि आज पौधों की लगातार कटाई के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है. जिसके कारण मौसम चक्र बिगड़ता जा रहा है, जिसकी भरपाई पौधारोपण से ही संभव है. उन्होंने कहा कि हमसबों को पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में अपना योगदान देना होगा तभी ये प्रकृति सुरक्षित रह पायेगी. इस दौरान वधु पक्ष के लोगों ने बारातियों से पौधों को लगाने व उसके संरक्षण के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिये भी प्रेरित किया.
पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के बीच आयोजित इस विवाह समारोह की जमकर प्रशंसा की जा रही है. कुमार गांव निवासी सेवानिवृत कार्यपालक अभियंता अंबिका सिंह, पूर्व मुखिया हरदेव सिंह, लोजपा नेता शंभू सिंह, जद यू नेता अनुज सिंह, परमानंद सिंह, बालेश्वर सिंह, हर्षित सिंह, रामनंदन सिंह, अजय शर्मा, वीरेंद्र सिंह, सच्चिदानंद शर्मा, राजेश कुमार समेत कई अन्य लोगों ने विवाह के दौरान दिए गए सामाजिक संदेश की सराहना की.