टीएमबीयू के डॉ विजयकांत दास आयोग में बने सदस्य

भागलपुर : राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग कॉलेजों में प्राचार्य व नये शिक्षकों को नियुक्त करेगा. शिक्षा विभाग ने आयोग के लिए छह सदस्यों के नामों की सूची जारी कर दी है. टीएमबीयू पीजी अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजयकांत दास को आयोग का सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा पांच और सदस्य शामिल किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2019 7:16 AM
भागलपुर : राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग कॉलेजों में प्राचार्य व नये शिक्षकों को नियुक्त करेगा. शिक्षा विभाग ने आयोग के लिए छह सदस्यों के नामों की सूची जारी कर दी है. टीएमबीयू पीजी अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजयकांत दास को आयोग का सदस्य बनाया गया है.
इसके अलावा पांच और सदस्य शामिल किये गये है. इस आशय का पत्र शिक्षा विभाग से जारी किये गये हैं. टीएमबीयू के अधिकारी ने बताया कि आयोग के माध्यम से ही प्राचार्य व नये शिक्षकों की नियुक्ति होगी. पूर्व में बीपीएससी के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति की जाती थी.
चुनाव बाद नये शिक्षकों के लिए निकल सकता है विज्ञापन : चुनाव के बाद नये शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकला जा सकता हैं. कॉलेजों में नियमित प्राचार्य के लिए भी आवेदन निकाला जायेगा. आयोग के माध्यम से ही सारी प्रक्रिया होनी है. आयोग ही लेक्चरर, रीडर व प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा करेगा.
यह बने आयोग के सदस्य
राजीव प्रसाद सिंह रंजन, पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा
डॉ उपेंद्र नाथ वर्मा, मगध विवि
डॉ विजयकांत दास, विभागाध्यक्ष पीजी अंग्रेजी विभाग टीएमबीयू
डॉ अशोक कुमार, पूर्व संयुक्त सचिव वित्त विभाग
उमेश चंद्र विश्वास, पूर्व विशेष सचिव निगरानी विभाग
डॉ उषा प्रसाद, विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग पाटलिपुत्र विवि
टीएमबीयू व मुंगेर विवि के कॉलेजों में नहीं हैं नियमित प्राचार्य
टीएमबीयू के 11 व मुंगेर विवि के 17 कॉलेजों में नियमित प्राचार्य नहीं है. प्रोफेसर इंचार्ज के भरोसे कॉलेजों का पठन-पाठन संचालित किया जा रहा है. टीएमबीयू के टीएनबी कॉलेज में नियमित प्राचार्य सेवा दे रहे है.
देखा जाये, तो टीएमबीयू व मुंगेर विवि के 28 अंगीभूत कॉलेज में करीब दो-तीन साल से नियमित प्राचार्य नहीं मिले हैं. टीएमबीयू के कुलपति रहे प्रो एनके झा के कार्यकाल में कॉलेजों में नियमित प्राचार्य की बहाली को लेकर आवेदन निकाला था.
इसके लिए विवि, पटना, दिल्ली, दरभंगा आदि जगहों से प्राचार्य बहाली को लेकर विवि को आवेदन प्राप्त हुए थे. विवि सर्च कमेटी ने करीब 70 आवेदनों की सूची तैयार की थी, लेकिन कुछ कारणों से प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पायी. राज्य विवि सेवा आयोग के माध्यम से नियमित प्राचार्य की बहाली की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
आयोग का काम नियुक्ति करना है : वीसी
टीएमबीयू कुलपति प्रो लीला चंद्र साहा ने कहा कि राज्य विवि सेवा आयोग ही कॉलेजों में नये नियमित प्राचार्य व शिक्षकों की नियुक्त कर सकता हैं. राज्य भर के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है.
ऐसे में आयोग शिक्षकों के बहाली के लिए आवेदन भी निकाल सकता है. अभ्यर्थी को आयोग में आवेदन देना होगा. प्रक्रिया पूरा करने के बाद उन शिक्षक अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि कॉलेजों में शिक्षकों का स्थानांतरण का कार्य विवि स्तर से ही किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version