साइबर क्राइम रोकने में साइबर फोर्ट की होगी अहम भूमिका

भागलपुर: भागलपुर की संस्था ‘साइबरफोर्ट’ उत्तर प्रदेश पुलिस को साइबर क्राइम के क्षेत्र में सहयोग देने जा रही है. संस्थान के निदेशक अमित कुमार ने हाल ही में गृह मंत्रलय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव निर्मलजीत सिंह कलसी से मुलाकात की थी व साइबर क्राइम के क्षेत्र में सुरक्षित प्रणाली विकसित करने के सकारात्मक संकेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 11:39 AM

भागलपुर: भागलपुर की संस्था ‘साइबरफोर्ट’ उत्तर प्रदेश पुलिस को साइबर क्राइम के क्षेत्र में सहयोग देने जा रही है. संस्थान के निदेशक अमित कुमार ने हाल ही में गृह मंत्रलय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव निर्मलजीत सिंह कलसी से मुलाकात की थी व साइबर क्राइम के क्षेत्र में सुरक्षित प्रणाली विकसित करने के सकारात्मक संकेत दिये थे. निदेशक श्री कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम एक्सपर्ट 500 अधिकारियों सहित 2500 से अधिक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देगा.

संस्था सहयोगी दिव्यम श्रीवास्तव ने सरकार के समक्ष यह प्रस्ताव रखा है, जिस पर अंतिम मुहर लगना शेष है. संस्थान को इस बात का अफसोस है कि बिहार सरकार का ध्यान इस ओर अब तक नहीं गया है. संस्थान को उम्मीद है कि यूपी के साथ बिहार सरकार भी साइबर क्राइम को रोकने की दिशा में संवेदनशील बने, जिसमें संस्थान का पूर्ण सहयोग रहेगा.

संस्थान के सहायक निदेशक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि बिहार सरकार को पूर्व में इस विषय में पत्रचार किया था. संस्थान ने शिक्षण के क्षेत्र में अपने पाठ्यक्रमों को और भी रोचक बनाया है, ताकि अधिक से अधिक छात्र इससे जुड़ सकें. साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में कैरियर की असीम संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता है. इसकी शिक्षा प्राप्त कर छात्र कैरियर बना सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version