पेड़ से लटका मिला युवक का शव, घरवालों को हत्या की आशंका

कहलगांव : थाना क्षेत्र के महेशामुंडा गांव से बाहर एक खेत मेें इमली के पेड़ से बिंदटोली निवासी फिरंगी महतो के पुत्र सिनुआ महतो (16) का शव लटकता मिला. किशोर के गले में उसके जिंस पेंट से ही फंदा लगा था. मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने शव लटकते देखा तो गांव वालों को बताया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 2:05 AM

कहलगांव : थाना क्षेत्र के महेशामुंडा गांव से बाहर एक खेत मेें इमली के पेड़ से बिंदटोली निवासी फिरंगी महतो के पुत्र सिनुआ महतो (16) का शव लटकता मिला. किशोर के गले में उसके जिंस पेंट से ही फंदा लगा था. मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने शव लटकते देखा तो गांव वालों को बताया. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी.

पुलिस के आने के पहले ही शव को पेड़ से उतार लिया गया था. उसके शरीर पर अंडरवीयर के अलावा और कोई वस्त्र नहीं था. सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आइपीएस सह कहलगांव के थानाध्यक्ष विनीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पूछाताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक की मां मीरा देवी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

डाॅग स्क्वायड से करायी गयी जांच
एएसपी विनीत कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल के लिए डाॅग स्क्वायड को बुलाया गया था, लेकिन कुछ पता नहीं चला. घटनास्थल इमली पेड़ के पास सूंघने के बाद कुत्ता बार-बार मृतक के घर पर ही पहुंच जाता था. छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version