भागलपुर की छतों पर दिखेगी हरियाली

भागलपुर : तैयार रहिये अपने घर की छतों पर बागवानी कर आमदनी के नये स्रोत का सृजन करने और इससे पर्यावरण बचाने में अपनी भागीदारी निभाने के लिये. कृषि विभाग ने रूफ टॉप गार्डनिंग योजना बिहार में स्मार्ट सिटी के लिये चयनित किये गये शहरों में लागू करने का निर्णय लिया है. साथ ही भागलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 2:30 AM

भागलपुर : तैयार रहिये अपने घर की छतों पर बागवानी कर आमदनी के नये स्रोत का सृजन करने और इससे पर्यावरण बचाने में अपनी भागीदारी निभाने के लिये. कृषि विभाग ने रूफ टॉप गार्डनिंग योजना बिहार में स्मार्ट सिटी के लिये चयनित किये गये शहरों में लागू करने का निर्णय लिया है. साथ ही भागलपुर में 220 छतों पर बागवानी का लक्ष्य निर्धारित करते हुए 55 लाख रुपये देने की स्वीकृति भी दे दी है.

ज्ञात हो कि इससे पहले भागलपुर के कृषि विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजा था. प्रत्येक इच्छुक कृषक को एक ही छत पर बागवानी करने के लिये अनुदान मिलेगा.
प्रत्येक छत पर 300 वर्गफीट जगह होना जरूरी होगा. प्रत्येक बागवानी पर 50 हजार रुपये की लागत आयेगी, जिसमें 25 हजार रुपये का अनुदान कृषि विभाग देगा.

Next Article

Exit mobile version