profilePicture

दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का रंगारंग आयोजन, उमड़े भक्त

पीरपैंती : बाराहाट बाजार के श्याम भक्त मंडल की ओर से रविवार को फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया. सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चों ने हाथों में निशान लेकर श्री श्याम का जयकारा करते हुए नगर परिक्रमा किया. आयोजन स्थल केजरीवाल धर्मशाला से निकलकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 6:29 AM
पीरपैंती : बाराहाट बाजार के श्याम भक्त मंडल की ओर से रविवार को फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया. सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चों ने हाथों में निशान लेकर श्री श्याम का जयकारा करते हुए नगर परिक्रमा किया.
आयोजन स्थल केजरीवाल धर्मशाला से निकलकर सभी मुख्य बाजार होते हुए पिरोजपुर, दुर्गास्थान, ईशीपुर हाट, काली स्थान होते हुए पुनः आयोजन स्थल पर पहुंचे. यहां निशान की मुख्य यजमान मनीषा व राजेश केजरीवाल ने पूजा की.
शोभा यात्रा में श्लोक केजरीवाल, अगम कटारुका व कृष्णा नृत्य नाटिका ग्रुप द्वारा शिव पार्वती, राधाकृष्ण, राम लक्ष्मण, बजरंगबली आदि देवी देवताओं की झांकी निकाली थी. शोभा यात्रा को देखने पूरे बाजार के लोग शहर पर उतर आये. इ
स दौरान एक घंटे से अधिक समय तक आवागमन रुक गया. जुलूस का नेतृत्व श्याम भक्त मंडल के परमानंद केजरीवाल, प्रवीण केजरीवाल, राहुल परशुरामका, अमित कटारुका, प्रदीप अग्रवाल, पवन परशुरामका मुन्ना, सुभाष लाट, गोविंद चेनानी, विनय मंडलेवाल कर रहे थे.
महिला भक्तों का नेतृत्व आरती केजरीवाल, मेघा अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, नेहा चेनानी, शोभा मंडलेवाल कर रही थीं. मुखिया संजय साह, सरपंच पप्पू साह सहित स्काउट व गाइड के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं के साथ व्यवस्था में लगे हुए थे.
रात में आयोजित जागरण में कोलकाता से आये कलाकार चांदनी शर्मा, अनुराग माहेश्वरी व रोशनी शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को खूब झुमाया. सोमवार को छप्पन भोग व भंडारा का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version