पुलिस विभाग में जल्द होगी फेरबदल
भागलपुर: जिले के पुलिस विभाग में जल्द ही बड़े स्तर पर थानाध्यक्ष, एसआइ, एएसआइ का तबादला होगा. एसएसपी विवेक कुमार ने जिले भर के थानों में पदस्थापित पुलिस अफसरों (थानाध्यक्ष से लेकर एएसआइ तक) की सूची मांगी है. थाने में पदस्थापित अफसर कब से वहां है, उनका दायित्व क्या है और वे किस बैच के […]
भागलपुर: जिले के पुलिस विभाग में जल्द ही बड़े स्तर पर थानाध्यक्ष, एसआइ, एएसआइ का तबादला होगा. एसएसपी विवेक कुमार ने जिले भर के थानों में पदस्थापित पुलिस अफसरों (थानाध्यक्ष से लेकर एएसआइ तक) की सूची मांगी है. थाने में पदस्थापित अफसर कब से वहां है, उनका दायित्व क्या है और वे किस बैच के अफसर हैं जैसे विवरण एसएसपी ने मांगे हैं. माना जा रहा है कि पूरी सूची का अध्ययन करने के बाद एसएसपी थानों में फेरबदल कर सकते हैं.
काम करने वाले अफसरों को तरजीह. एसएसपी वैसे अफसरों की जानकारी ले रहे हैं जो पूर्व में जिले में बेहतर काम किये हो. फिलहाल वैसे अफसर ‘ऑफ स्ट्रीम’ में चले गये हैं. ऐसे तेज-तर्रार पुलिस अफसरों को ‘मेन स्ट्रीम’ में लाने की तैयारी की जा रही है, ताकि जिले में क्राइम कंट्रोल, यातायात नियंत्रण व शहरवासियों को भयमुक्त वातावरण मिल सके.
थाने में एक एससी-एसटी अफसर जरूर रहे. डीजीपी पीके ठाकुर ने राज्य भर के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि हर थाने में कम से कम एक एससी-एसटी अफसर जरूर रहे. इस आदेश का पालन करने के लिए एसएसपी ने जिले भर के एससी-एसटी अफसरों की भी सूची मांगी है. उन अफसरों को हर थाने में पदस्थापित किया जायेगा, ताकि डीजीपी के निर्देश का पालन हो सके.
थानेदार समेत कई अफसर इधर से उधर. एसएसपी ने एससी-एसटी थाने के थानाध्यक्ष समेत जिले के 15 एसआइ-एएसआइ का अलग-अलग थानों में स्थानांतरण-पदस्थापन किया है. एससी-एसटी थाने के थानाध्यक्ष मनोज कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया. उनकी जगह सुदीन राम को वहां का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. मनोज कुमार को मोजाहिदपुर थाने में जेएसआइ बनाया गया है. इसके अलावा कोतवाली, आदमपुर, गोराडीह, कहलगांव समेत अन्य थानों के एक दर्जन से अधिक दारोगा-जमादार की भी बदली कर दी है. 16 जून को ही एससी-एसटी थाने में मनोज कुमार को पदस्थापित किया गया था.