भागलपुर : नहीं रहे पीरपैंती के पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद
भागलपुर : पूर्व विधायक सह भाकपा के केंद्रीय समिति के सदस्य कॉमरेड अंबिका प्रसाद मंडल का निधन शनिवार को देर रात हो गया. उन्होंने देर रात 9:20 में अंतिम सांस ली. देर रात ही उनके पार्थिव शरीर को निवास स्थल बरोहिया ले जाया गया. उनका अंतिम संस्कार देश के विभिन्न कोने में रहनेवाले परिजनों व […]
भागलपुर : पूर्व विधायक सह भाकपा के केंद्रीय समिति के सदस्य कॉमरेड अंबिका प्रसाद मंडल का निधन शनिवार को देर रात हो गया. उन्होंने देर रात 9:20 में अंतिम सांस ली.
देर रात ही उनके पार्थिव शरीर को निवास स्थल बरोहिया ले जाया गया. उनका अंतिम संस्कार देश के विभिन्न कोने में रहनेवाले परिजनों व उनको चाहने वालों के जुटने के बाद होगा. वे लगभग 90 वर्ष के थे. उनका जन्म 30 जनवरी, 1930 को हुआ था. वे छह बार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के टिकट पर विधायक बने.
चौथी विधानसभा 1967 से जीत की शुरुआत करने वाले अंबिका बाबू ने लगातार पांचवीं छठी और सातवीं विधानसभा चुनाव में पीरपैंती का नेतृत्व किया.
पुनः 10वीं और 12वीं विधानसभा में 2000 तक पीरपैंती विधानसभा को अपना कुशल नेतृत्व दिया. कुल छह बार चुनाव में जीत दर्ज करना पीरपैंती का रिकॉर्ड रहा है. मिलनसार स्वभाव के अंबिका बाबू सर्वदल प्रिय नेता माने जाते थे. उनके छोटे पुत्र अनुरंजन कुमार ने बताया कि पिताजी का बायपास सर्जरी हुआ था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
हालत बिगड़ने पर मायागंज अस्पताल ले जाया जा रहा था. सबौर और लैलख के बीच में ही उन्होंने अंतिम सांस ली, लेकिन पुष्टि के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचे. यहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन पर भाकपा, माकपा, भाकपा माले आदि दलों में शोक की लहर है.