प्रभात खबर टोली @ भागलपुर
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन कुल 63 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें से बांका लोकसभा सीट से कटोरिया के पूर्व विधायक राज किशोर उर्फ पप्पू यादव सहित 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, कटिहार संसदीय क्षेत्र से भी मंगलवार को 13 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा. किशनगंज संसदीय सीट के लिए नामांकन के अंतिम दिन सात निर्दलीय प्रत्याशियों समेत कुल 14 लोगों ने पर्चा दाखिल किया. जबकि, पूर्णिया में नामांकन के अंतिम दिन कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. भागलपुर में जदयू के अजय मंडल समेत 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा.
बांका में कटोरिया के पूर्व विधायक राज किशोर उर्फ पप्पू यादव सहित 13 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया पर्चा
लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की आखिरी तिथि मंगलवार को कटोरिया के पूर्व विधायक राज किशोर उर्फ पप्पू यादव सहित 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन जिला निवार्चन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार के समक्ष डीएम कार्यालय कक्ष में दाखिल किया. कटोरिया के पूर्व विधायक ने झामुमो से पर्चा भरा है. इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 23 अभ्यर्थियों ने मैदान में उतरे हैं. बांका संसदीय सीट से झामुमो के राज किशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव, सत्य बहुमत पार्टी के मृत्युंजय राय, राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के मो. मुख्तार आलम, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कैलाश प्रसाद सिंह, एनसीपी के मिथिलेश कुमार सिंह के अलावा आठ निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें पवन ठाकुर, मनोज कुमार साह, ललीता देवी, एमपी यादव, सैयद अलमदार हुसैन, संजीव कुमार कुणाल, नरेश यादव औरअमरजीत कुमार ने पर्चा भरा.
कटिहार से 13 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा
कटिहार संसदीय क्षेत्र से मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 13 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया. इनमें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, एनसीपी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक शकूर, बहुजन समाज पार्टी के शिवनंदन मंडल, अशोक कुमार भगत, कन्हाई मंडल, राम कुमार, मुकेश कुमार मंडल, समीर कुमार झा, के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा से जाहिद हसन, जन अधिकार पार्टी से मो सगीर आलम, बहुजन मुक्ति पार्टी से मरांग हांसदा, सत्य बहुमत पार्टी से मो महबूब आलम एवं पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से अब्दुल रहमान ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
किशनगंज में 14 लोगों ने भरा नामांकन पर्चा
किशनगंज संसदीय सीट के लिए दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन एनडीए के सैयद महमूद अशरफ, महागठबंधन के डॉ जावेद आजाद, एमआईएम के अख्तरूल इमान, बसपा के अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान, जेएमएम से सुपौल मुर्मू, बहुजन मुक्ति पार्टी से मुखिया राजेंद्र पासवान, टीएमसी से जावेद अख्तर, शिवसेना से प्रदीप कुमार सिंह के अलावा पूर्व अभाविप नेता राजेश दूबे, मो हसेरूल, कैशर परवेज, किशोरी, अशद आलम, अतहर जावेद प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पर्चा भरा है. इनके अलावा सात निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. किशनगंज संसदीय सीट के लिए कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
पूर्णिया में 11 प्रत्याशियों ने भरे नामजदगी के पर्चे
पूर्णिया लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन कुल 11 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे. यहां कुल 17 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं. मंगलवार को जिन प्रत्याशियों ने पर्चे भरे, उनमें अर्जुन सिंह, राजेश कुमार, मंजू मूरमू, सनोज चौहान, शोभा सोरेन, अवधेश कुमार साह, अनिरुद्ध मेहता, सुभाष कुमार ठाकुर, अशोक कुमार साह, राजीव कुमार सिंह और सागीर अहमद शामिल हैं. सभी प्रत्याशी निर्दलीय हैं. वहीं, बसपा से जितेंद्र उरांव ने दोबारा नामांकन पत्र दाखिल किया.
भागलपुर में जदयू के अजय मंडल समेत 11 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
भागलपुर लोकसभा सीट पर मंगलवार को जदयू के अजय मंडल समेत 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा. 25 मार्च को चार नामांकन हुए थे. अब तक कुल 15 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है.मंगलवार को नामांकन करनेवालों में रुचि सिंह, सुशील कुमार दास, सत्येंद्र कुमार, सुनील कुमार, अजय मंडल, उच्चैश्वर पंडित, अभिषेक प्रियदर्शी, विक्रम कुमार, मोहम्मद इबरार, मनोज कुमार मंडल व सुधीर पासवान शामिल हैं.