28 घंटे से अंधेरे में दक्षिणी शहर

भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी फेल होती जा रही है. हाल ही में कंपनी के वरीय अधिकारी ने सुधार के लिए दो साल का समय मांगा था. पर हालत यह है कि दो दिन से किसी भी इलाके में राहत नहीं मिल रही. लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2014 7:41 AM

भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी फेल होती जा रही है. हाल ही में कंपनी के वरीय अधिकारी ने सुधार के लिए दो साल का समय मांगा था. पर हालत यह है कि दो दिन से किसी भी इलाके में राहत नहीं मिल रही. लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं है. इस कारण इलाके में विद्युत उपभोक्ताओं का आक्रोश चरम पर है.

यह कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है. दक्षिणी शहर की करीब पांच लाख की आबादी 28 घंटे से ज्यादा समय से अंधेरे में है. बुधवार रात साढ़े तीन बजे हबीबपुर फीडर के हाइटेंशन तार पर पटल बाबू फीडर का हाइटेंशन तार टूट कर गिर गया. इससे अलीगंज विद्युत उपकेंद्र में तेज आवाज हुई, उपकेंद्र में शॉट लगा और आधा दर्जन फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. इस कारण रेलवे पार इलाके (दक्षिणी शहर) में त्रहिमाम मचा रहा.

इधर, अलीगंज बिजली सब डिविजन कार्यालय में गुरुवार को गलत बिल सुधरवाने पहुंचे उपभोक्ताओं ने फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मियों के रवैये को लेकर हंगामा किया.

मोमबत्ती के भरोसे चला थाना

लगातार 20 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण मोजाहिदपुर थाने का कामकाज ठप हो गया. महत्वपूर्ण कामकाज मोमबत्ती जला कर किया गया.

Next Article

Exit mobile version