मतदाता जागरूकता रैली निकली

नारायणपुर : सीडीपीओ कार्यालय से से शुक्रवार की सुबह सेविका व सहायिका ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली मधुरापुर, बलहा, चकरामी, बीरबन्ना, एनएच 31, नारायणपुर चौक, शाहपुर चौहद्दी, मधुरापुर बाजार होकर गुजरी. इस दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया. रैली में एलएस कुमारी संगीता, प्रखंड समन्वयक अनमोल कुमार गुप्ता, डीएमटीटी धर्मेंद्र शर्मा, अफशाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 7:15 AM

नारायणपुर : सीडीपीओ कार्यालय से से शुक्रवार की सुबह सेविका व सहायिका ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली मधुरापुर, बलहा, चकरामी, बीरबन्ना, एनएच 31, नारायणपुर चौक, शाहपुर चौहद्दी, मधुरापुर बाजार होकर गुजरी. इस दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया.

रैली में एलएस कुमारी संगीता, प्रखंड समन्वयक अनमोल कुमार गुप्ता, डीएमटीटी धर्मेंद्र शर्मा, अफशाना बानो, रंजीता गोस्वामी, ओमाणु कुमारी, रुखसाना, रजिया परवीन, रीना देवी, निकु देवी, श्वेता कुमारी, उर्मिला कुमारी, कुंदन कुमारी, वीणा भारती, संगीता कुमारी, सुनीता कुमारी, रेशमी, राखी, कंचन, सपना, रिंकी, कनकलता, निक्कू, नितू आदि शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version