ट्रैफिक सिग्नल खराब होने से तिलकामांझी चौक पर हर वक्त अटक रहे दर्जनों वाहन
भागलपुर : तिलकामांझी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल बीते एक माह से बंद पड़ा हुआ है. इस वजह से चौराहे पर वाहनों का आवागमन बेतरतीब हो गया है. पुलिस लाइन, हवाई अड्डा, बरारी व मनाली चौक की तरफ गुजर रहे वाहन कई बार चौराहें पर अटक रहे हैं. चौराहे पर ऐसे दृश्य हर सेकंड दिखाई दे […]
भागलपुर : तिलकामांझी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल बीते एक माह से बंद पड़ा हुआ है. इस वजह से चौराहे पर वाहनों का आवागमन बेतरतीब हो गया है. पुलिस लाइन, हवाई अड्डा, बरारी व मनाली चौक की तरफ गुजर रहे वाहन कई बार चौराहें पर अटक रहे हैं. चौराहे पर ऐसे दृश्य हर सेकंड दिखाई दे रहे हैं.
ओवरटेक कर आगे निकलने की होड़ के कारण वाहनों का जाम और भी गहरा हो रहा है. आधा दर्जन ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियंत्रण के लिए दिनभर कड़ी मशक्कत करते हैं. बावजूद चौराहे पर दिनभर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है.
ट्रैफिक नियंत्रित कर रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि ट्रैफिक लाइट बंद होने से मुश्किलें बढ़ गयी हैं. सुबह नौ बजे से 12 बजे तक, दाेपहर एक बजे से तीन बजे तक व शाम चार बजे से सात बजे तक वाहनों की संख्या दोगुनी हो जाती है. हैवी ट्रैफिक को मैनुअली व्यवस्थित करने में परेशानी हो रही है.
दुकान तोड़ने के बाद सड़क अबतक तैयार नहीं : 15 दिन पहले तिलकामांझी चौक के उत्तरी छोर पर कई दुकानों को तोड़ कर चौराहे को चौड़ा किया गया. जहां पर अबतक सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ है.
तोड़फोड़ वाली जगह पर कंक्रीट आरसीसी बिछाने की कवायद चल रही है. लेटलतीफी के कारण अधूरा निर्माण स्थल राहगीरों की तकलीफें बढ़ा रहा है.
वहीं तिलकामांझी चौक से मनाली चौक के बीच सड़क निर्माण का काम अबतक अधूरा है. इस रास्ते होकर गुजरने वाले वाहनों को परेशानी हो रही है.