आज और कल बूंदा-बांदी के आसार, छाये रहेंगे बादल

सबौर : भागलपुर समेत आसपास के इलाके में आज और कल तेज हवा के साथ हल्की बूंदा-बांदी के आसार हैं. इन दो दिनों बादल छाये रहेंगे और पछुआ हवा बहने का अनुमान है. मौसम में आये इस बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हवा के रुख में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 5:49 AM

सबौर : भागलपुर समेत आसपास के इलाके में आज और कल तेज हवा के साथ हल्की बूंदा-बांदी के आसार हैं. इन दो दिनों बादल छाये रहेंगे और पछुआ हवा बहने का अनुमान है. मौसम में आये इस बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हवा के रुख में आये बदलाव का असर भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, अररिया व किशनगंज समेत उत्तरी बिहार के इलाके में भी पड़ेगा.
इन इलाकों में हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. गुरुवार से मौसम साफ रहेगा. लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. इस दौरान उत्तरी-पूर्वी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
सोमवार को भागलपुर के अधिकतम पारे में 2.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी और यह 33.2 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा. जबकि न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री दर्ज की गयी.
गेहूं की फसल चौपट, मकई को भी नुकसान
जानकीनगर. जिले में रविवार की रात को बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. किसान परेशान हैं कि खेत में लगी पूंजी इस बार फिर बर्बाद हो गयी. सर्वाधिक नुकसान गेहूं की फसल को हुआ है. कुछ स्थानों पर मक्का की फसल को भी नुकसान हुआ है.
जिले में कई स्थानों पर ओलवृष्टि से खेत पट गया. किसान खेत में जमी बर्फ की चादर को हटाने में लगे रहे. रात में चमक और तेज हवा के साथ हुई बारिश फसलों पर मुसीबत बनकर टूटी.
एक घंटे तक लगातार हुई ओलावृष्टि से खेतों में बोई गयी फसल और सब्जी को काफी नुकसान पहुंचा है. बेलतरी चांदपुर भंगहा जानकीनगर, रुपौली, नौलखी, शीलानाथ, रुपौली, रमजानी आदि क्षेत्रों में किसानों की फसल प्रभावित हुई है.
ओलावृष्टि ने फलदार वृक्षों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. किसान रमन कुमार, पुनीत यादव आदि ने बताया कि ओलावृष्टि से गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. शुक्रवार रात में आसमान में बिजली इतनी तेज चमकी कि बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हुई.
बारिश के साथ जमकर ओले पड़े. जानकीनगर क्षेत्र के बीती रात हुई बारिश के साथ ओले गिरने से गेहूं को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया एवं मक्का के खेतों को भी कुछ नुकसान पहुंचाया.
श्रीनगर प्रतिनिधि अनुसार: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात्रि बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसल को नुकसान भी होने की सूचना है. ग्रामीण अखिलेश कुमार, सुजीत कुमार बंसल, मोहम्मद इस्लाम ने बताया रविवार की रात्रि बारिश ने कुछ मकई फसलों सहित कुछ अन्य फसलों को जहां लाभ पहुंचाया है वही ओलावृष्टि से मकई फसल को नुकसान भी हुआ है.
साथ ही साथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेज आंधी ने कई के आशियाने भी उजाड़ दिए हैं. कई जगह मकई फसल भी तेज हवा के चलते जमींदोज हो गया है. किसानों की एक तरफ जहां फायदा हुआ वहीं दूसरी तरफ तेज हवा में मकई फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है.
कई खेत पर किसान ने बताया कि रात्रि 9:00 बजे के बाद बारिश एवं तेज हवा शुरू हो गई. बारिश के साथ काफी मात्रा में मीडियम साइज के ओला भी गिरने लगे. इससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बताया गया है की रात्रि की आई आंधी तूफान ने कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version