वैध व अवैध छात्रों की पहचान के लिए छात्रों को मिलेंगे पहचान पत्र
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को पहचान पत्र दिया जायेगा, ताकि वैध व अवैध छात्र-छात्राओं की पहचान हो सके. नये सत्र के तहत छात्रावासों में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं को आवेदन पर सारी जानकारी लिख कर देनी होगी. पूर्व से छात्रावास में रह रहे कुछ छात्र अवैध रूप […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को पहचान पत्र दिया जायेगा, ताकि वैध व अवैध छात्र-छात्राओं की पहचान हो सके. नये सत्र के तहत छात्रावासों में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं को आवेदन पर सारी जानकारी लिख कर देनी होगी.
पूर्व से छात्रावास में रह रहे कुछ छात्र अवैध रूप से कब्जा कर रखे हैं. हालांकि उन छात्रों की संख्या पिछले कुछ माह में कम हुई है, लेकिन अभी भी कुछ छात्रावास में अवैध छात्र कमरे पर कब्जा कर रखे हैं.
डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने बताया कि पीजी छात्रावास में छात्र-छात्राएं नये सत्र में मांकन ले रहे हैं. उनको अपना पूरा नाम, पता, सत्र, पीजी विभाग, विषय का नाम, आधार कार्ड, रॉल नंबर, ई-मेल, रूम नंबर आवेदन पर अंकित करके देने होंगे. उन छात्रों को विवि से पहचान पत्र दिया जायेगा, ताकि छात्रावास में रहने वाले छात्रों की सारी जानकारी विवि को रहे.