हरी सब्जियों की कीमत आसमान पर

भागलपुर : मौसम में बदलाव होने का असर हरी सब्जियों पर भी पड़ा है. इससे स्थानीय उत्पादक क्षेत्रों में सब्जी की खेती प्रभावित हुई है. पिछले कई वर्षों में हरी सब्जियों की कीमत इस समय तक गिर जाती थी. इस बार लगातार सब्जियों की कीमत स्थिर है. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2019 6:31 AM

भागलपुर : मौसम में बदलाव होने का असर हरी सब्जियों पर भी पड़ा है. इससे स्थानीय उत्पादक क्षेत्रों में सब्जी की खेती प्रभावित हुई है. पिछले कई वर्षों में हरी सब्जियों की कीमत इस समय तक गिर जाती थी. इस बार लगातार सब्जियों की कीमत स्थिर है. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आम लोग अब भी पाव में सब्जियां खरीदने को विवश हैं.

गर्मी नहीं बढ़ने से घट गयी हैं सब्जियों की उपज
सब्जी विक्रेता मुन्ना प्रसाद ने बताया कि नयी मौसमी सब्जियां लोकल खेतों से कम आ रही है, तो सामान्य सब्जी फूलगोभी, पत्ता गोभी और टमाटर के भाव अब चढ़ने लगे हैं. एक सप्ताह पहले किसानों को इन सब्जियों को औने-पौने भाव में बेच रहे थे. मौसमी सब्जियों की कीमत अब तक घट गयी होती, यदि तापमान के साथ गर्मी बढ़ती. कभी गर्मी, कभी मौसम में ठंडक होने से सब्जियों की उपज नहीं बढ़ पा रही है.
दूसरे सब्जी दुकानदार सरस्वती देवी ने बताया कि शीघ्र ही सब्जियों की कीमत घटेगी और लोगों को राहत मिलेगी. जिले के कुछ स्थानों पर बारिश हुई है. इससे मौसम में ठंडक बना हुआ है. जैसे ही गर्मी बढ़ेगी, वैसे ही परवल, भिंडी, करेली, परोल, कद्दू की उपज बढ़ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version