देश को मजबूर नहीं, मजबूत पीएम चाहिए : सुशील मोदी

कहलगांव (भागलपुर). उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि देश को मजबूर नहीं, मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है. देश की सीमा की रक्षा का जिम्मा मजबूत हाथों में होना चाहिए. पुलवामा की घटना के बाद जवाबी कार्रवाई पीएम नरेंद्र मोदी के साहसिक निर्णय से ही संभव हो सका. विरोधी दलों के पास पीएम का चेहरा तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2019 4:44 AM

कहलगांव (भागलपुर). उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि देश को मजबूर नहीं, मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है. देश की सीमा की रक्षा का जिम्मा मजबूत हाथों में होना चाहिए.

पुलवामा की घटना के बाद जवाबी कार्रवाई पीएम नरेंद्र मोदी के साहसिक निर्णय से ही संभव हो सका. विरोधी दलों के पास पीएम का चेहरा तक नहीं है. राहुल, अखिलेश, मायावती, ममता आपस में ही लड़ रहे हैं.
क्या ये चेहरे पीएम बनकर देश चला पायेंगे? उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी शुक्रवार को कहलगांव में उच्च विद्यालय, बुद्धुचक के मैदान पर एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा एनडीए सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करता है.
उन्होंने कहा कि पीरपैंती और कहलगांव के लोगों से मेरा पुराना लगाव है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने शहर से गांव तक सड़कों का जाल बिछा दिया है. घर-घर में शौचालय बनवा दिया है. बिजली भी मुहैया करा दी है.
अब किसानों को सस्ती दर पर बिजली मिलेगी. 31 दिसंबर से पहले किसानों को खेती के लिए 75 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जायेगी.
पिछली सरकारों ने 55 साल में दियारे को टापू बनाकर रख दिया था. शिवनारायणपुर से खवासपुर व अनादीपुर से पीरपैंती तक सड़क का निर्माण नीतीश राज में ही संभव हो सका.

Next Article

Exit mobile version