13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2014 में ही शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटने का भाजपा ने लिया था निर्णय : सुशील मोदी

भागलपुर : फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हाएवंपटना साहिब से सांसद के भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सुलतानगंज में कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने से शत्रुघ्न सिन्हा नाराज थे. जिस कांग्रेस को वह जिंदगी भर गाली देते रहे, उसी की गोद में जाकर बैठ […]

भागलपुर : फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हाएवंपटना साहिब से सांसद के भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने सुलतानगंज में कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री पद नहीं मिलने से शत्रुघ्न सिन्हा नाराज थे. जिस कांग्रेस को वह जिंदगी भर गाली देते रहे, उसी की गोद में जाकर बैठ गये हैं.

सुशील मोदी ने कहा, अटल जी की सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था तो उन्होंने उस विभाग का भट्ठा बैठा दिया था. भाजपा ने तो वर्ष 2014 में ही उनका टिकट काटने का फैसला ले लिया था. तब उन्होंने राजनाथ जी को फोन कर गुहार लगायी थी कि मेरी बड़ी बेइज्जती होगी. एक मौका दे दीजिए. नरेंद्र मोदी की लहर थी और पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की, तब उनकी जीत हुई. अब तो उनके साथ कोई घूमने वाला भी नहीं है. पटना साहिब से वह चुनाव लड़ें, उनको पता चल जायेगा कि वह कितने लोकप्रिय हैं.

उपमुख्यमंत्री नेसाथ ही कहा, भाजपा ने दो बार उन्हें राज्यसभा भेजा. सांसद बनाया. मंत्री पद दिया. और क्या चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के सवाल पर सुमो ने कहा कि वह और दो-चार जगह से चुनाव लड़ लें. 2019 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वेकेंसी नहीं है, यह बात राहुल गांधी भी जानते हैं.

ये भी पढ़ें… भाजपा के ‘शत्रु’ को कांग्रेस ने बनाया पटना साहिब से उम्मीदवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें