29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र दरबार में 127 छात्रों को मिली डिग्री

टीएमबीयू के सीनेट हॉल में शनिवार को 42वें छात्र दरबार में कुलपति के हाथों 127 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गयी.

टीएमबीयू के सीनेट हॉल में शनिवार को 42वें छात्र दरबार में कुलपति के हाथों 127 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गयी. कुल 155 मामलों का निष्पादन किया गया. छात्र दरबार में 127 मामले डिग्री, पीजी पेंडिंग रिजल्ट के चार, यूजी के पेंडिंग रिजल्ट के सात, अंकपत्र के दो, एडमिट कार्ड के दो व कॉपी की छाया प्रति के 13 मामला आया था. इस अवसर पर कुलपति प्राे जवाहर लाल ने कहा कि अबतक हुए छात्र दरबार में करीब दस हजार छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गयी है. टीएतबीयू सूबे का इकलौता ऐसा विवि है. जहां छात्रों की समस्या का छात्र दरबार में निष्पादित कर दिया जाता मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा, प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह, सीनेट सदस्य मुजफ्फर अहमद, कर्मचारी पुष्प राज सहित परीक्षा विभाग के सभी कर्मचारी आदि मौजूद थे. ————————————- पीजी व कॉलेजों के लैब को अपडेट करने की कवायद होगी शुरू टीएमबीयू के पीजी व कॉलेजों के साइंस लैब को अपडेट करने की कवायद शुरू की जायेगी. इसे लेकर विवि स्तर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसमें लैब की स्थिति व उपकरणों की रिपोर्ट शामिल किये जायेंगे. साथ ही नया लैब भी तैयार किया जायेगा. शनिवार को वीसी आवासीय कार्यालय में कुलपति प्रो जवाहर लाल व एमएलसी डॉ राजवर्द्धन आजाद के बीच औपचारिक मुलाकात हुई. इसमें साइंस लैब को अपडेट करने की योजना पर गहन मंथन किया गया. वीसी ने अपने आवासीय कार्यालय में एमएलसी का जोरदार तरीके से स्वागत किया. मौके पर एमएलसी ने कुलपति द्वारा शुरू कराये गये छात्र दरबार की सराहना की. डॉ आजाद ने कहा कि विवि के विकास में हर संभव सहयोग विवि प्रशासन को दिया जायेगा. वार्ता के क्रम में वीसी ने पीजी व कॉलेजों के लैब को लेकर एमएलसी को सारे चीजों से अवगत कराया. एमएलसी ने विवि प्रशासन से लैब के लिए पूरी रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने के लिए कहा है. उधर, वीसी प्रो लाल ने एमएलसी की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि भागलपुर में एयरपोर्ट शुरू हो जाता है. इससे टीएमबीयू के विकास की रफ्तार बढ़ेगी. मौके पर प्रो एसडी झा, डॉ आनंद मिश्रा, डॉ मनोज कुमार, कमल जायसवाल, डॉ दीपक कुमार दिनकर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें