ओलावृष्टि से कोसी-पूर्व बिहार में व्यापक क्षति, एक की मौत, कई लोग जख्मी
ओलावृष्ट,बिहार, कोसी पूर्व बिहार,आंधी, बारिश, नुकसान, फोटो : 29 नरपतगंज में बर्बाद हुई मक्के की फसल फोटो : भागलपुर के गोराडीह में बड़े पत्थर को हाथ में उठाये एक किसान, रेलवे क्रॉसिंग पर गिरा पेड़, क्षतिग्रस्त घर. फोटो 4 में….. पसराहा में घर के छत पर ओलावृष्टि का दृश्य. फोटो 5 में….. परबत्ता में आंधी […]
ओलावृष्ट,बिहार, कोसी पूर्व बिहार,आंधी, बारिश, नुकसान,
फोटो : 29 नरपतगंज में बर्बाद हुई मक्के की फसल
फोटो : भागलपुर के गोराडीह में बड़े पत्थर को हाथ में उठाये एक किसान, रेलवे क्रॉसिंग पर गिरा पेड़, क्षतिग्रस्त घर.
फोटो 4 में….. पसराहा में घर के छत पर ओलावृष्टि का दृश्य.
फोटो 5 में….. परबत्ता में आंधी से जमीन पर गिरा गेंहूं का फसल.
फोटो 6में…… आसमान से गिरे पत्थर दिखाती महिला.
फोटो 7में……पसराहा में आंधी से गिरा आम का पेड़
फोटो 8में…….आंधी से परबत्ता में टुटे छप्पड़.
फोटो 9 में…….कोलवारा में सड़क पर बिखरे आसमान से गिरे पत्थर.
भागलपुर : मंगलवार की सुबह कोसी-पूर्व बिहार के सभी 13 जिलों में तेज आंधी के साथ हुई मूसलधार बारिश व ओलावृष्टि से व्यापक क्षति हुई है. कई जिलों में घर व पेड़ गिरने की भी सूचना है. बांका में इस दौरान दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं भागलपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर पेड़ गिरने के कारण ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ. मृतक प्रसादी यादव (65) रजौन थाना क्षेत्र के पड़घड़ी गांव में रहता था. इसके अलावा सैकड़ों गाड़ियाें के शीशे टूटने की भी सूचना है.
सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. खेतों में लगे गेहूं व मक्का की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. बीते एक सप्ताह से कुछ जिलों में रूक-रूक कर हो रही बारिश से गेहूं उत्पादक किसानों को गंभीर क्षति उठानी पड़ रही है. तैयारी के इंतजार में गेहूं की फसल खेतों में बर्बाद हो रहे हैं, तो किसान तैयार फसल की कटनी से परहेज कर रहे हैं. अहले सुबह तेज आंधी के कारण खेतों में तैयार गेहूं की फसल टूट कर खेतों में गिर पड़े.
इधर मक्का के पौधों को भी तेज हवाओं से खासा नुकसान हुआ. कई एकड़ में लगे मक्का का पौधा के भी टूट कर खेतों में गिर जाने के काराण किसानों का गहरा नुकसान झेलना पड़ा है. शहरी क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में ओला गिरे. खगड़िया व भागलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े-बड़े ओले गिरने से कुछ लोग चोटिल भी हुए. संबंधित विभागों ने क्षति का आकलन शुरू कर दिया है. खगड़िया के किसान किसान मुन्ना सिंह ने बताया कि मक्का और सब्जी की खेती की व्यापक पैमाने पर क्षति हुई है.