एमएड पढ़ाई को मिली मान्यता

भागलपुर : बीएड कर चुके छात्र अब एमएड की पढ़ाई कर सकेंगे. टीएमबीयू एफिलिएशन कमेटी से एमएड पढ़ाई की मान्यता मिल गयी है. मंगलवार को विवि में कुलपति प्रो लीला चंद साहा की अध्यक्षता में एफिलिएशन कमेटी की बैठक हुई. कमेटी ने टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में एमएड की पढ़ाई के लिए दो सत्र 2019-21, 20-22 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 6:07 AM

भागलपुर : बीएड कर चुके छात्र अब एमएड की पढ़ाई कर सकेंगे. टीएमबीयू एफिलिएशन कमेटी से एमएड पढ़ाई की मान्यता मिल गयी है. मंगलवार को विवि में कुलपति प्रो लीला चंद साहा की अध्यक्षता में एफिलिएशन कमेटी की बैठक हुई. कमेटी ने टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में एमएड की पढ़ाई के लिए दो सत्र 2019-21, 20-22 व एक निजी बीएड कॉलेज को प्रोविजनल एक सत्र 2019-21 की मान्यता दी है.

बुधवार को विवि में होने वाली एकेडमिक बैठक में एमएड पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव रखा जायेगा. मंजूरी मिलने के बाद इस सत्र से सरकारी व एक निजी बीएड कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो जायेगी. कुलपति प्रो साहा ने कहा कि निजी बीएड कॉलेज को निर्देश दिया गया कि मई के अंतिम सप्ताह तक जो कमी है, उसे पूरा करे.

इसके बाद ही सत्र संबंधित कार्रवाई पूरी की जायेगी. कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ सरोज कुमार राय ने बताया कि एमएड पढ़ाई को लेकर विवि कमेटी ने सरकारी व निजी बीएड कॉलेजों की जांच की थी. मानक पूरा करने पर घंटाघर स्थित सरकारी बीएड कॉलेज को दो सत्र व एक निजी बीएड कॉलेज को एक सत्र के लिए मान्यता दी है. दोनों जगह 50-50 सीटों पर छात्रों का नामांकन होगा. दाेनाें संस्थानाें काे पूर्व में एनसीटीइ से मान्यता मिल चुकी है.

Next Article

Exit mobile version