भागलपुर : राष्ट्रीय व्यापारी आयोग बनेगा, सभी किसानों व छोटे दुकानदारों को पेंशन : प्रधानमंत्री मोदी
भागलपुर में आयोजित चुनाव सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भागलपुर, बांका व मुंगेर लोकसभा सीटों के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित किया. उन्होंने विपक्ष पर हमला करने के साथ ही एक बार फिर एनडीए सरकार बनने पर कई अहम योजनाओं की सौगात […]
भागलपुर में आयोजित चुनाव सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा
भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भागलपुर, बांका व मुंगेर लोकसभा सीटों के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित किया.
उन्होंने विपक्ष पर हमला करने के साथ ही एक बार फिर एनडीए सरकार बनने पर कई अहम योजनाओं की सौगात देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से पांच एकड़ की शर्त को निकाल देंगे. इससे सभी किसानों को लाभ मिलेगा. छोटे व सीमांत किसानों को 60 साल के बाद नियमित पेंशन देंगे. व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनायेंगे. जीएसटी से जुड़े व्यापारियों को 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और छोटे दुकानदार भी पेंशन के दायरे में आयेंगे.
हवाई अड्डा मैदान में 38 मिनट तक प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने एनडीए के हर संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने की बात कहते हुए सबका साथ, सबका विकास की बातों को दोहराया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मिलावटी नेता डर फैला रहे हैं कि देश में फिर मोदी सरकार आयी तो आरक्षण खत्म कर दिया जायेगा, जबकि चौकीदार आरक्षण को मजबूत कर रहा है.
उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि फिर से एनडीए सरकार आयी तो गरीबों के नाम पर इनकी ठगी बंद हो जायेगी. रक्षा सौदों की इनकी दलाली बंद हो जायेगी और टुकड़े-टुकड़े गैंग बिखर जायेंगे. सेना के सम्मान की बात करते हुए मोदी ने कहा कि आज पाकिस्तान की स्थिति देखिए. उनके हुक्मरान व आकाओं के चेहरे पर डर दिख रहा है. कोई घास डालने वाला नहीं बचा है.
सीएनजी से चूल्हा जलेगा, गाड़ियां चलेंगी
पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना की वजह से भागलपुर में सिटी गैस ड्रिस्टिब्यूशन पर काम चल रहा है. बिहार के घरों में और यहां पर पाइप लाइन से सस्ती गैस सीधी घर के चूल्हे तक पहुंचेगा. अब भागलपुर में गाड़ियां पेट्रोल-डीजल के बजाय सस्ते सीएनजी से चलेंगी.
एक और सौगात कोलकाता से वाराणसी तक नदी जलमार्ग के रूप में देख रहे हैं. इससे भागलपुर व बिहार के पास माल ढुलाई के लिए सस्ता व सक्षम माध्यम मिल पाया है. यह काम पहले भी हो सकता था. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनकी सोच और नीयत नहीं थी.