भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया व सीतामढ़ी में बोले तेजस्वी, झूठा वादा कर सत्ता में आनेवालों को सबक सिखाने की जरूरत
सन्हौला (भागलपुर)/मनिहारी (कटिहार)/ रुपौली (पूर्णिया)/सीतामढ़ी : भागलपुर के सन्हौला, कटिहार के मनिहारी, पूर्णिया के रुपौली व सीतामढ़ी में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी याद की सभाएं हुईं. इस मौके पर भागलपुर के सन्हौली में कहा कि पीएम मोदी ने झूठा वादा कर सत्ता हासिल की है. पिछले चुनाव में मोदी ने वादा रोजगार देने […]
सन्हौला (भागलपुर)/मनिहारी (कटिहार)/ रुपौली (पूर्णिया)/सीतामढ़ी : भागलपुर के सन्हौला, कटिहार के मनिहारी, पूर्णिया के रुपौली व सीतामढ़ी में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी याद की सभाएं हुईं.
इस मौके पर भागलपुर के सन्हौली में कहा कि पीएम मोदी ने झूठा वादा कर सत्ता हासिल की है. पिछले चुनाव में मोदी ने वादा रोजगार देने और हरेक खाते में 15 लाख देने के वादे किये थे, वे पूरे नहीं किये. वहीं, कटिहार के मनिहारी में कहा कि देश में कोई काम नहीं हुआ. रोजगार नहीं मिला, महंगाई कम नहीं हुई. केवल हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद पर चर्चा होती है.
वहीं, पूर्णिया के रुपौली में कहा कि क्या एक बेटा अपने बीमार पिता से नहीं मिल सकता है. वे जब रांची अपने बीमार पिता से मिलने गये थे तो उन्हें नहीं मिलने दिया गया. इधर, सीतामढ़ी में कहा कि सूबे में प्रशासन सिर्फ देखने को है. यहां अघोषित इमरजेंसी लगा है.