PM मोदी के नेतृत्व में देश में एक बार फिर सशक्त सरकार बनाने की जरूरत : नीतीश

मधेपुरा/सुपौल/भागलपुर : बिहार के मधेपुरा, सुपौल व भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को चुनाव सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच कार्य का मजदूरी व समर्थन मांगने आया हूं. 13 साल से बिहार में अच्छे-अच्छे कार्य करके दिया है. हम सभी का मकसद है कानून व्यवस्था बनाये रखना. वैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 8:58 PM

मधेपुरा/सुपौल/भागलपुर : बिहार के मधेपुरा, सुपौल व भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को चुनाव सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच कार्य का मजदूरी व समर्थन मांगने आया हूं. 13 साल से बिहार में अच्छे-अच्छे कार्य करके दिया है. हम सभी का मकसद है कानून व्यवस्था बनाये रखना. वैसे समाज जो हाशिये पर थे उसे मुख्यधारा से जोड़ा जाये.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा, किसी भी वर्ग या धर्म के लोग हों, सभी के लिए काम किया गया है. नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य किये गये है. सात निश्चय में गली नली सहित कई कार्य किये गये है. बहुत जल्द हर घर नल का जल 2020 तक पूरा कर देंगे. इसी वर्ष दो अक्तूबर तक हर घर शौचालय से पूर्ण कर दिया जायेगा. सीएम ने कहा, पूर्व में एक हजार मेगावाट से कम बिजली बिहार को मिलती थी, जो अब 5200 सौ मेगावाट तक पहुंची हुई है. सूबे में कई जगहों पर नया पावर सब स्टेशन व एक नया ग्रीड उप केंद्र का निर्माण किया गया. अब लालटेन की जरूरत नहीं है.

क्या हर किसान कर्ज लेता है?
नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को जोड़ दिया गया है. इसका लाभ सीधे गरीबों को मिलता है. दूसरे नेता कहते हैं किसान का कर्ज माफ कर देंगे. क्या हर किसान कर्ज लेता है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई किया, जिससे देशवासियों का मनोबल ऊंचा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने बिहार में 50 हजार करोड़ की योजनाओं को मंजूरी देकर काम भी शुरू कर दिया है. इसका लाभ आने वाले समय में बिहारवासियों को मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version