बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया व किशनगंज में कल मतदान, नेताओं ने सभा का लगाया शतक, रोड शो पर फोकस कम

जीवेश रंजन सिंह भागलपुर : गलवार की शाम दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम गया. बुधवार को डोर-टू-डोर जाने की तैयारी है. गुरुवार की सुबह सात बजे से सभी पांच लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे. दूसरे चरण के पांच लोकसभा सीटों पर राजनीतिक दलों ने प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 6:39 AM
जीवेश रंजन सिंह
भागलपुर : गलवार की शाम दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम गया. बुधवार को डोर-टू-डोर जाने की तैयारी है. गुरुवार की सुबह सात बजे से सभी पांच लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे. दूसरे चरण के पांच लोकसभा सीटों पर राजनीतिक दलों ने प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोक दी.
पांच सीटों के लिए सभा और रोड शो का आंकड़ा शतक पार कर गया. इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी ने भागलपुर, तो राहुल गांधी ने पूर्णिया और कटिहार में सभा कर माहौल बनाया.
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न प्रखंडों में 30 सभा कर सबसे आगे रहे. सीमांचल और पूर्व बिहार के इन सीटों के लिए तेजस्वी यादव ने भी 21 सभाओं को संबोधित किया. एमआइएम नेता ओवैसी ने सिर्फ किशनगंज में ही प्रत्याशी दिया है.
अपने प्रत्याशी के पक्ष में किशनगंज में कैंप कर उन्होंने 11 सभाओं को संबोधित किया. दूसरे चरण में महागंठबंधन की ओर से 44 तो एनडीए की ओर से 45 से अधिक बड़ी सभाएं हुईं. इस चरण में फिल्मी सितारों की भी सहभागिता रही. अभिनेत्री नगमा और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का जलवा गठबंधन ने दिखाने की कोशिश की, तो सिद्धू के बल पर किशनगंज व कटिहार में माहौल बनाने की कोशिश हुई.
बढ़ती गर्मी का असर भी चुनाव प्रचार पर रहा. इस कारण जहां रोड शो पर स्टार प्रचारकों ने ज्यादा जोर नहीं दिया, वहीं दूसरी ओर प्रत्याशियों में नुक्कड़ सभा के माध्यम से वोटरों में पैठ बनाने की होड़ लगी रही. मंत्री और सामाजिक समीकरण साधने वाले नेता अपने-अपने क्षेत्र में जमे रहे. लाउडस्पीकर के शोर, बैनर-पोस्टर की भीड़ की जगह लोगों के बीच अपने पक्ष में एका की कोशिश लगातार जारी रही. पहले चरण में मतदान के कम प्रतिशत से परेशान प्रत्याशी और उनके समर्थकों के बीच लगातार बढ़ती गर्मी के बीच 18 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान में वोटरों को बूथ पर लाने की चुनौती होगी.
कांग्रेस-राजद की प्रतिष्ठा दांव पर
दूसरे चरण में कांग्रेस व राजद की प्रतिष्ठा दांव पर है. पांच सीटों में से दो कटिहार और किशनगंज पर उसका कब्जा है. किशनगंज की सीट पर कांग्रेस का पिछले दो चुनाव से कब्जा रहा है. यहां मौलाना असरारुल हक कासमी कांग्रेस के सांसद थे.
छह माह पहले उनके निधन के बाद सीट खाली हो गयी था, जबकि तारिक अनवर के राकांपा छोड़ कर कांग्रेस में आने से कटिहार भी कांग्रेस के ही खाते में है. दूसरी ओर बांका और भागलपुर पर राजद का कब्जा है. बांका से जयप्रकाश यादव व भागलपुर से बुलो मंडल राजद के सांसद हैं. इन चारों सीटों को बचाने की चुनौती राजद और कांग्रेस के पास होगी.

Next Article

Exit mobile version