किशनगंज, कटिहार,भागलपुर पूर्णिया व बांका में आज मतदान
भागलपुर : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में गुरुवार को वोट डाले जायेंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. सिर्फ बांका लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्रों बेलहर व कटोरिया में मतदान शाम चार बजे तक होगा. शेष […]
भागलपुर : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में गुरुवार को वोट डाले जायेंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. सिर्फ बांका लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्रों बेलहर व कटोरिया में मतदान शाम चार बजे तक होगा. शेष सभी जगह मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. इन पांचों सीटों पर 68 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण में 11 अप्रैल को राज्य की चार सीटों गया, औरंगाबाद, नवादा व जमुई में मतदान हो चुका है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है.बुधार को पोलिंग पार्टी को डिस्पैच कर दिया गया है. बूथों पर पार्टी पहुंच चुकी है.
उन्होंने बताया कि इस चरण में 186 बूथ नक्सलग्रस्त हैं, जिनमें 70 बांका में और 16 भागलपुर में हैं. 3025 क्रिटिकल बूथ हैं. 160 बूथों पर वेबकास्टिंग करायी जायेगी. साथ ही 2225 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किये गये हैं. पांच संसदीय क्षेत्रों में 86 लाख एक हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए कुल 37 हजार मतदानकर्मी तैनात किये गये हैं. अब तक किसी भी लोकसभा क्षेत्र से मतदान के पूर्व किसी तरह के तनाव की सूचना नहीं हैं. दूसरे चरण के मतदान में 11 मान्यताप्राप्त दलों के प्रतिनिधि मैदान में हैं. दियारा के नौगछिया, बीहपुर और गोपालपुर जैसे इलाकों में नावों की तैनाती की गयी है. हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जायेगी. मंगलवार व बुधवार को वरीय पुलिस अधिकारियों ने हवाई निरीक्षण किया. किशनगंज से सटे भारत-नेपाल सीमा, बिहार-झारखंड सीमा को सील कर दिया गया है.
कहां कितने प्रत्याशी
पूर्णिया : 16
किशनगंज : 14
कटिहार : 09
भागलपुर : 09
बांका : 20
पांच सीट में तीन पर आमने-सामने, तो दो पर त्रिकोणीय मुकाबला
पूर्णिया : संतोष कुशवाहा, जदयू व उदय सिंह, कांग्रेस
कटिहार : कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर, जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद गोस्वामी
किशनगंज : जदयू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जावेद, एमआइएम प्रत्याशी अख्तरुल ईमान
भागलपुर : राजद प्रत्याशी बुलो मंडल व जदयू प्रत्याशी अजय मंडल
बांका : राजद प्रत्याशी जयप्रकाश यादव, जदयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव व निर्दलीय प्रत्याशी पुतुल कुमारी