विदेशी महिला समेत दस हिंदू कैदियों ने भी रखा रोजा

भागलपुर: रमजान के पाक मौके पर विशेष केंद्रीय कारा और शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा के कुल 228 कैदियों ने रोजा रखा है. इसमें एक विदेशी महिला और 10 हिंदू कैदी भी शामिल हैं. पहली इतनी संख्या में हिंदू कैदियों ने रोजा रख सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है. विशेष केंद्रीय कारा में 140 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2014 11:21 AM

भागलपुर: रमजान के पाक मौके पर विशेष केंद्रीय कारा और शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा के कुल 228 कैदियों ने रोजा रखा है. इसमें एक विदेशी महिला और 10 हिंदू कैदी भी शामिल हैं. पहली इतनी संख्या में हिंदू कैदियों ने रोजा रख सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है. विशेष केंद्रीय कारा में 140 और शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा में 88 कैदी रोजेदार हैं. रोजेदारों के लिए जेल में अलग से व्यवस्था की गयी है.

इफ्तार और सेहरी के लिए एक रोजेदार को प्रतिदिन 200 मिली दूध, नींबू, चीनी और पका केला दिया जा रहा है. नियमित मिलने वाले गुड़ और चना की भी मात्र रोजेदार कैदियों के लिए दोगुनी कर दी गयी है. नमाज पढ़ने के लिए जेल प्रबंधन की ओर से कैदियों को नमाजी टोपी भी दी गयी है.

साथ ही रोजेदार कैदियों के लिए दो चूल्हे की भी व्यवस्था जेल में की गयी है, ताकि इफ्तार और सेहरी के लिए भोजन सामग्री बन सके. जुमा की नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों को अलग कक्ष भी दिया गया है. हर जुमा को वहां बाहर से मौलवी आते हैं, जो रोजेदारों को नमाज पढ़ाते हैं.

Next Article

Exit mobile version