लोकसभा चुनाव : किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में तेज धूप के बीच वोटिंग दनादन
प्रभात खबर टोली @ भागलपुर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में गुरुवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ. पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र :कई बूथों से इवीएम की खराबी की शिकायत, मतदान की गति धीमी पूर्णिया : पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में […]
प्रभात खबर टोली @ भागलपुर
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में गुरुवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ.
पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र :कई बूथों से इवीएम की खराबी की शिकायत, मतदान की गति धीमी
पूर्णिया : पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया. शुरू में कई बूथों से इवीएम की खराबी की शिकायत आयी. अधिकतर जगहों पर पर्ची का वितरण नहीं होने के कारण मतदान की गति काफी धीमी रही. 11 बजे तक औसतन 18 फीसदी मतदान होने की सूचना है. बनमनखी के कचहरी बलुआ में वोट बहिष्कार की जानकारी मिली है. शहरी क्षेत्रों में सुबह से ही वोटरों की लाइन लग गयी, लेकिन समय पर मतदान शुरू नहीं होने की वजह से मतदान की गति काफी धीमी रही. शहर के बूथ नंबर 38 पर करीब एक घंटे से इवीएम खराब होने की वजह से लोग आक्रोशित हो उठे. शहर से सटे उथरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 199 पर भी देर से मतदान शुरू हुआ. वोटरों ने सवाल करना शुरू ही किया कि वोटिंग शुरू करा कर लोगों को शांत किया गया. यहां सात बजे तक पूरी व्यवस्था ही दुरुस्त नहीं हो सकी थी.
बांकालोकसभा क्षेत्र :कई स्थानों पर इवीएम में खराबी आने के कारण मतदान विलंब से शुरू
बांका : जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव अब तक पूरी तरह शांतिपूर्ण चल रहा. 11 बजे दिन तक 18. 32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कई स्थानों पर इवीएम में खराबी आने के कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ, जबकि कुछ स्थानों पर मतदान बहिष्कार के भी मामले सामने आये हैं. अमरपुर के बूथ संख्या 149 प्रो मध्य विद्यालय घिमड़ा पर मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार. दिन के 11 बजे तक एक भी मतदाता बूथ पर नहीं पहुंचे. सन्नाटा पसरा रहा. इनकी मांग है- सड़क नहीं तो वोट नहीं. बेलहर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 23 प्रोन्नत विद्यालय गोवाचक, मतदान केंद्र संख्या 104 प्रोन्नत मध्य विद्यालय तरैया में इवीएम खराब होने के कारण 1 घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ. इवीएम बदलने के बाद मतदान शुरू हो सका. सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार के पलनिया गांव में इवीएम खराब होने से एक घंटा विलंब मतदान शुरू हुआ. फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 193 केरिया में इवीएम में गड़बड़ी के कारण करीब एक घंटा मतदान रहा बाधित रहा. सबलपुर पंचायत के चंडीडीह गांव में बूथ संख्या 161 पर वोट बहिष्कार का असर दिखा.
कटिहार लोकसभा क्षेत्र,सुबह से ही वोटों की बारिश, दो बूथों पर वोट का बहिष्कार
कटिहार :कटिहार लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के तीन घंटे बाद 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान हुआ. धीरे-धीरे इसमें और तेजी आती गयी. हालांकि, कई जगहों से इस दौरान इवीएम खराब व काम नहीं करने की वजह से देर से मतदान होने की सूचना है. मनिहारी के दो बूथों पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. मनिहारी के गांधीटोला के बूथ 139 और 140 पर वोट का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग गंगा कटाव के स्थायी निदान की मांग कर रहे हैं. अब तक सिर्फ आश्वासन मिला है. कटाव रोकने के लिए कोई काम नहीं हुआ. मनिहारी सीओ संजीव कुमार मतदाताओं को समझाने पहुंचे. सुबह 9 बजे तक गांधीटोला के बूथ 139 में 2 और 140 में सिर्फ तीन मतदाताओं ने मतदान किया. कोढ़ा के बूथ संख्या 219 मध्य विद्यालय में इवीएम में गड़बड़ी, अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के बूथ संख्या 282 पर 5 मतदान के बाद इवीएम में खराबी आने से आधा घंटा मतदान रुका. बलरामपुर के बूथ संख्या 278 में वीवी पैट में खराबी आ गयी, जबकि बूथ संख्या 127,128 में इवीएम खराब हो गया. अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के बूथ संख्या 258 पर करीब 15 मिनट मतदान बाधित हो गया था. यहां महिलाओं की लंबी कतार लगी थी, जबकि कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के राजवाड़ा पंचायत शिवलाल टोला चांपी बूथ संख्या 154 में इवीएम खराब हो गयी. आबादपुर थाना क्षेत्र स्थित भवानीपुर पंचायत के बूथ संख्या 227 व 228 में इवीएम के खराब होने के कारण मतदान देर से शुरू हो सका. कदवा बौरा पंचायत के भंवरा बूथ संख्या 217 में वीवीपैट में खराबी आ गयी. हालांकि जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक तकनीकी खराबी के कारण 39 इवीएम मशीन को बदला.
किशनगंज लोकसभा क्षेत्र,महिला मतदाताओं की लंबी कतार,पांच केंद्र पर वोट का बहिष्कार
किशनगंज :सुबह सात बजे से जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्र के कुल 1526 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू की गयी. सुबह 11 बजे तक 19.70 फीसदी वोटिंग हुई. ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के पांच बूथों पर स्थानीय मुद्दों को लेकर गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. ठाकुरगंज विधानसभा के ग्राम पंचायत दल्लेगांव के लोगों ने बूथ संख्या 166 / 167 / 168 / 169 व 170 पर दोपहर 12 बजे तक मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. इसके अलावा जिले में सभी जगहों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक चली. शहरी क्षेत्र के अंजुमन इस्लामिया बूथ संख्या 204 पर मशीन में खराबी के कारण 45 मिनट की देरी से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. जिले के सभी मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार सुबह छह बजे से ही लगी हुई थी. डीएम व एसपी सहित जिले के वरीय अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे थे.
भागलपुर लोकसभा :कई जगह इवीएम खराब होने की वजह से विलंब से शुरू हुआ मतदान,युवाओं में दिखा जोश
भागलपुर :धूप-छांह के बीच भागलपुर में सुबह में मतदान की गति धीमी रही, लेकिन ज्यों-ज्यों समय बढ़ता गया, वोटिंग की प्रतिशत भी बढ़ती गयी. ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता ज्यादा सजग दिखे. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. 11 बजे तक पूरे भागलपुर लोक सभा क्षेत्र में 18 फीसदी मत पड़े. लोस क्षेत्र के दियारा इलाके में सुबह से ही दूर दराज के मतदाताओं की टोली पोलिंग बूथ तक पहुंचने लगी. मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी मतदाता खासी संख्या में सुबह से वोट के लिए पहुंचे. वहीं दूसरी ओर शुरुआती दौर में शहरी क्षेत्र के मतदाता कम संख्या में ही घर से निकले. बाद में टोटो व निजी वाहनों से लोग बूथ पर जाते दिखे. कई जगहों पर स्वयंसेवियों ने मुफ्त वाहन की व्यवस्था की थी.