भागलपुर : महीनों से नगर निगम की ओर से शहर में लगे सीसीटीवी उपयोगी साबित नहीं हो रहे थे. कंट्रोल रूम में लगे स्क्रीन पर शहर के इक्का-दुक्का स्थानों की गतिविधि दिखती थी. इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन को जांच पड़ताल में यहां से सहयोग नहीं मिल पाता था. प्रभात खबर की ओर से लगातार दो दिनों तक खबर प्रकाशित करने के बाद बुधवार को अधिकतर सीसीटीवी को दुरुस्त कर लिया गया और सीसीटीवी की निगरानी भी बढ़ा दी गयी.
टेक्निशियन व इलेक्ट्रीशियन जुटे निगरानी मेंसीसीटीवी को किया दुरुस्त लगातार होने लगी निगरानी
भागलपुर : महीनों से नगर निगम की ओर से शहर में लगे सीसीटीवी उपयोगी साबित नहीं हो रहे थे. कंट्रोल रूम में लगे स्क्रीन पर शहर के इक्का-दुक्का स्थानों की गतिविधि दिखती थी. इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन को जांच पड़ताल में यहां से सहयोग नहीं मिल पाता था. प्रभात खबर की ओर से लगातार […]
अब भी इक्का-दुक्का सीसीटीवी में नो लिंक
शहर के चौक-चौराहे व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नगर निगम की ओर से लगे सीसीटीवी को नगर निगम की ओर से दुरुस्त कर लिया गया. इसी का नतीजा था कि कंट्रोल रूम की भी लगातार निगरानी हो रही थी. इलेक्ट्रीशियन, टेक्निशियन की गतिविधि बढ़ गयी थी. यहां झांकना भी आम लोगों को मुश्किल था. फिर भी स्क्रीन पर देखा गया तो मालूम हुआ कि इक्का-दुक्का ही नो लिंक है या बंद पड़ा है. पूरे शहर की गतिविधि कंट्रोल रूम से देखी जा रही थी और सीसीटीवी कैमरे में कैद की जा रही थी, ताकि समय पर इसका इस्तेमाल आम लोगों के काम आ सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement