दिनभर गर्मी ने तड़पाया, बिजली ने रुलाया, रात भी नहीं मिली राहत

भागलपुर : रविवार को दिनभर उमस भरी गर्मी में लगातार बिजली की आवाजाही ने लोगों को बैचेन रखा. उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बिजली ने खूब तड़पाया. पूरे दिन कभी मेंटेनेंस के नाम पर, तो कभी लोड शेडिंग के नाम पर बिजली कटती रही. लंबी कटाैती के बाद शाम से लेकर आधी रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2019 6:45 AM

भागलपुर : रविवार को दिनभर उमस भरी गर्मी में लगातार बिजली की आवाजाही ने लोगों को बैचेन रखा. उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बिजली ने खूब तड़पाया. पूरे दिन कभी मेंटेनेंस के नाम पर, तो कभी लोड शेडिंग के नाम पर बिजली कटती रही. लंबी कटाैती के बाद शाम से लेकर आधी रात तक भी दो-दो घंटे की लोड शेडिंग होती रही, जिससे पूरा शहर परेशान रहा.

यह हाल सिविल सर्जन और टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के आपूर्ति क्षेत्र मध्य शहर की रही. हालांकि, जब से शहर की बिजली सरकारी हुई है, तभी से यह हाल है. बिजली आपूर्ति सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही है. अधिकारियों को कोसने के सिवाय लोगों के पास कोई चारा नहीं रहा. फुल लोड बिजली मिलने पर भी 24 घंटे की बजाय शहर को बमुश्किल आठ-10 घंटे भी बिजली नहीं मिली.
मेंटेनेंस का शेड्यूल 11 बजे तक, मगर पूरे दिन होता रहा काम : मेंटेनेंस का शेड्यूल सुबह नौ से 11 बजे तक के लिए ही बना था, लेकिन काम पूरे दिन होता रहा. हालांकि, दोपहर 12 बजे बिजली चालू कर दी गयी, लेकिन अधूरे कामों को पूरा करने के लिए फिर से कभी घंटाघर, तो कभी भीखनपुर फीडर की बिजली बंद की गयी. सबौर ग्रिड से आने वाली आपूर्ति लाइन (33हजार वोल्ट) को भी बंद तक करना पड़ा. घोषित-अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को दिन-रात बैचेन किया.

Next Article

Exit mobile version