साइबर अपराधी को एमपी ले गयी पुलिस

भागलपुर: बैंक खाता हैक कर लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाने का आरोपी दीपक कुमार व अभिषेक राज को बुधवार को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर मध्य प्रदेश की पुलिस अपने साथ लेकर चल गयी. आरोप है कि बैंक खाता हैकर का सरगना दीपक कुमार और उसके साथियों ने मध्य प्रदेश के कई बैंकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2014 10:43 AM

भागलपुर: बैंक खाता हैक कर लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाने का आरोपी दीपक कुमार व अभिषेक राज को बुधवार को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर मध्य प्रदेश की पुलिस अपने साथ लेकर चल गयी.

आरोप है कि बैंक खाता हैकर का सरगना दीपक कुमार और उसके साथियों ने मध्य प्रदेश के कई बैंकों से लोगों के खाता को हैक कर लाखों रुपये उड़ाया. एमपी के कई थानों में दीपक व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज है.

मध्य प्रदेश पुलिस की मानें, तो दीपक और उसके सहयोगियों ने दर्जनों बैंक खाता हैक कर पैसा उड़ाने से खाताधारियों में हड़कंप मचा है. एमपी पुलिस के एसआइ रमेश सिंह ठाकुर व एएसआइ जगन्नाथ यादव ने बताया कि उपासना नारंग थाना कांड संख्या 661/14 के तहत दीपक कुमार व उसके सहयोगियों ने बैंक खाता हैक कर 15 हजार सात सौ रुपये निकाल लिये थे. ऐसे दर्जनों मामले हैं, जो एमपी के अलग -अलग जिलों के थाना में दर्ज हैं.

पिछले दो माह से इस गिरोह के सरगना को पकड़ने के लिए पुलिस काम कर रही थी. मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है. इसके लिए साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने हाइटेक तरीके से मोबाइल आदि को सर्विलांस पर लगा रखा था. मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से पता चला कि बैंक हैकर का सरगना भागलपुर पहुंचा हुआ है. इसे पकड़ने के लिए सात जुलाई को चार सदस्य एमपी पुलिस की टीम भागलपुर पहुंची. एसएसपी से मुलाकात कर मामला से अवगत कराया. भागलपुर व एमपी पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से दीपक और उसके साथी अभिषेक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. मंगलवार की रात करीब दो बजे रात में लोहिया पुल के समीप से दीपक कुमार और उसके साथी अभिषेक राज को स्टेशन परिसर से धर दबोचा. पुलिस को उसके पास से पांच मोबाइल, दो लैपटॉप व कई सीम जब्त किया है. एमपी से आयी पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल प्रशांत सुलंकी व राजेश शुक्ला भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version