अवैध संबंध में हुई दुकानदार की हत्या

नवगछिया : तीन दिनों से लापता मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के बसैठा पुलकिया निवासी मेडिकल दुकानदार गौतम जायसवाल का शव सोमवार की देर शाम कोशकीपुर धार से बरामद हुआ. उसके पेट, सिर और शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान थे. शव देखने से प्रतीत होता है कि गौतम की हत्या उसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2019 8:24 AM

नवगछिया : तीन दिनों से लापता मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के बसैठा पुलकिया निवासी मेडिकल दुकानदार गौतम जायसवाल का शव सोमवार की देर शाम कोशकीपुर धार से बरामद हुआ. उसके पेट, सिर और शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान थे. शव देखने से प्रतीत होता है कि गौतम की हत्या उसी दिन कर दी गयी होगी जिस दिन वह लापता हुआ था.

उसकी पत्नी पूनम देवी के आवेदन पर सात लोगों- परासपुर कदवा ओपी क्षेत्र के निवासी जयप्रकाश जायसवाल, दिलीप जायसवाल, खैरपुर कदवा निवासी राजकुमार भगत, आलमनगर निवासी अमित जायसवाल, रूपेश जायसवाल, संजय चौधरी, शंभुशरण जायसवाल के खिलाफ. रंगरा ओपी पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. पूनम देवी के अनुसार उसके पति का अवैध संबंध कदवा परासपुर गांव की एक महिला से था. कुछ दिन पहले सगे संबंधियों ने पंचायती कर दोनों पक्षों में समझौता कराया था और गौतम को हिदायत दी गयी थी.
उसके बाद से गौतम पंचायती के निर्णय का पालन भी कर रहा था. वहीं दूसरी ओर आरोपित पक्ष के लोग बार-बार उसके घर पर आकर उसे हत्या की धमकी दे रहे थे. 26 अप्रैल को गौतम जरूरी काम से बाहर निकला था. रात में वह वापस नहीं आया और उसका मोबाइल भी स्विच आॅफ था. 29 अप्रैल को देर शाम पूनम को सूचना मिली कि उसके पति की लाश कौशकीपुर कोसी धार में है.
मृतक के संबंधी हैं आरोपित : जानकारी के अनुसार आरोपितों और मृतक के घरवाले आपस में संबंधी हैं. यह बात भी सामने आ रही है कि गौतम की हत्या पैसों के लेन देन में की गयी है. यह भी बताया जाता है कि गौतम ने व्यवसाय के सिलसिले में कुछ लोगों से पैसे लिये थे. चर्चा यह भी है कि गौतम को विश्वास में लेकर अपराधियों ने अपने ठिकाने पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version