सुबह धूप, दोपहर ठंडी हवा और शाम होते ही शुरू हुई बारिश
भागलपुर : प्रचंड चक्रवातीय तूफान फानी ने जहां देश के दक्षिण भागों में तांडव मचाया, वहीं इसका मामूली असर भागलपुर पर पड़ने से लोगों को राहत महसूस हुई. शुक्रवार सुबह शहर में कड़ी धूप निकली थी, लेकिन यह अधिक देर तक नहीं टिक सकी. 12 बजते-बजते सूरज बादलों की ओट में चला गया और दोपहर […]
भागलपुर : प्रचंड चक्रवातीय तूफान फानी ने जहां देश के दक्षिण भागों में तांडव मचाया, वहीं इसका मामूली असर भागलपुर पर पड़ने से लोगों को राहत महसूस हुई. शुक्रवार सुबह शहर में कड़ी धूप निकली थी, लेकिन यह अधिक देर तक नहीं टिक सकी. 12 बजते-बजते सूरज बादलों की ओट में चला गया और दोपहर बाद हल्की फुहारें. शाम होते ही रिमझिम बारिश बरसने लगी. लोग जिस तरह कड़ी धूप और ऊमस से व्याकुल हो उठे थे, वहीं बारिश हो जाने से थोड़ी राहत मिलने लगी.