भागलपुर : बिहार के भागलपुर में शनिवार देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड स्थित अजंता टॉकिज के समीप रेणुका कॉम्प्लेक्स में मौजूद एसबीआइ एटीएम को तोड़कर रुपये निकालने का प्रयास किया गया. हालांकि, एटीएम को तोड़ने के दौरान ही कोतवाली थाना की गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंच गयी. जब तक पुलिस अपराधी को पकड़ती अपराधी ने गश्ती पार्टी में मौजूद होमगार्ड जवानों पर अपनी जेब से कुछ रुपये निकाल कर उनकी तरफ फेंक दिया.
वहीं, होमगार्ड जवान पैसों को चुनने में लग गये और अपराधी मौके का फायदा उठाकर अपनी सफेद रंग की कार लेकर मौके से फरार हो गया. बता दें कि विगत 15 मार्च 2019 को भी इसी एटीएम को तोड़कर पैसे निकालने का प्रयास किया गया था. 15 मार्च को भी शुक्रवार का ही दिन था.
घटना शुक्रवार रात करीब 12.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार एटीएम के बाहर खड़ी सफेद रंग की कार देख गश्ती पुलिस को शक हुआ. जैसे ही गश्ती पुलिस उतरकर एटीएम के तरफ बढ़ने लगे. एटीएम में घुसा एक व्यक्ति उसमें से निकलकर भागने लगा. अपराधी के पीछे दौड़े होमगार्ड जवान अपराधी को पकड़ने ही वाले थे कि उक्त अपराधी ने अपनी जेब से कुछ नोट निकालकर जवानों पर फेंक दिया. इधर, होमगार्ड जवान अपराधी को छोड़ फेंके गये नोटों को जमीन से उठाने में जुट गये अपराधी एटीएम के बाहर खड़ी अपनी कार में बैठकर वहां से फरार हो गया.
इस दौरान कोतवाली थाना के गश्ती पदाधिकारी ने कुछ दूर अपराधी का पीछा भी किया. पर अपराधी अपनी कार लेकर भागने में सफल रहा. घटना के तुरंत बाद गश्ती पदाधिकारी ने अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने जब वापस लौटकर एटीएम की जांच की तो पाया कि एटीएम के वॉल्ट के उपर मौजूद कवर को तोड़ दिया गया है. पर अपराधी वॉल्ट को काटने में असफल रहा. घटना की जानकारी एसबीअाइ प्रबंधक को दी गयी. हालांकि, देर शाम तक मामले में किसी भी प्रकार का केस दर्ज नहीं कराया गया था.