- घटना से सभी दरबान व कर्मचारियों में आक्रोश, कुलपति से की लिखित शिकायत
- प्रोक्टर ने आठ नामजद छात्रों के खिलाफ विवि थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
- कुलपति ने घटना की निंदा की, कहा कायराना हरकत करने वाले छात्रों पर उचित कार्रवाई होगी
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
हॉस्टल खाली करने को लेकर पीजी हॉस्टल टू के दरबान को छात्रों ने पीटा
Advertisement
घटना से सभी दरबान व कर्मचारियों में आक्रोश, कुलपति से की लिखित शिकायत प्रोक्टर ने आठ नामजद छात्रों के खिलाफ विवि थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी कुलपति ने घटना की निंदा की, कहा कायराना हरकत करने वाले छात्रों पर उचित कार्रवाई होगी भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हॉस्टल में वर्षों से जमे अवैध […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हॉस्टल में वर्षों से जमे अवैध छात्रों को निकालने की मुहिम से अवैध छात्र व विवि प्रशासन की बीच टकराव बढ़ने लगा है. सोमवार को पीजी हॉस्टल टू के दरबान जागेश्वर साह को हॉस्टल खाली करने के अनुरोध पर आठ छात्रों ने थप्पड़, मुक्का व लात से पिटाई कर दी.
बीच-बचाव करने गये उनके परिजनों से भी मारपीट की. पीड़ित व सभी दरबान विवि पहुंचे व हंगामा करने लगे. डीएसडब्ल्यू को घटना की जानकारी दी व आक्रोशित दरबानों ने पिटाई करने वाले छात्रों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. कर्मचारी सीनेट सदस्य बलराम सिंह के नेतृत्व में सभी दरबान व कर्मचारी कुलपति से मिले व उन छात्रों की लिखित शिकायत कुलपति से की.
कुलपति प्रो साहा ने दरबानों व कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि है कि ऐसे छात्रों को बख्शा नहीं जायेगा. उचित कार्रवाई होगी. दरबान जागेश्वर साह ने बताया कि विवि के निर्देश पर सुबह करीब 10 बजे पीजी हॉस्टल टू में अवैध रूप से रह रहे छात्रों से हॉस्टल खाली करने अनुरोध कर रहे थे.
इस बीच आठ छात्र उन्हें पीटने लगे. शोर होने पर हॉस्टल कैंपस के सरकारी आवास से उनके बेटे व परिवार के लोग दौड़ पड़े. छात्रों ने उनके पुत्र को भी पीट दिया. छात्रों ने कहा, हॉस्टल जो खाली करायेगा, उसे जाने से मार देंगे. जागेश्वर साह का कुछ महीने पहले ब्रेन हेब्रेज हुआ था. उपचार के बाद कुछ दिन पहले ही दरबान पद पर योगदान दिया था.
ऋषि राज सहित आठ पर मुकदमा दर्ज
दरबान की लिखित शिकायत पर विवि प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास ने आठ छात्रों को नामजद विवि थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रोक्टर ने थाने में दिये आवेदन में ऋषि राज रिसर्च हॉस्टल, संतोष कुमार, आशीष कुमार, प्रिंस कुमार, सावन कुमार, पीयूष कुमार, प्रभाकर कुमार, रोशन कुमार है. सभी छात्र पीजी हॉस्टल टू में रहते हैं. आवेदन में कहा कि उक्त छात्र अवैध रूप से रह रहे हैं. ऐसे छात्रों पर कड़ी कार्रवाई हो.
हॉस्टल अधीक्षक की पिटाई का प्रयास, 10 अज्ञात पर केस दर्ज : पीजी हॉस्टल तीन व चार के अधीक्षक डॉ आशीष मिश्रा की पिटाई के प्रयास मामले में प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास ने विवि थाने में आठ से 10 अज्ञात छात्रों पर केस दर्ज कराया है. घटना को लेकर प्रोक्टर ने थाने में रिपोर्ट की है.
रिपोर्ट में कहा गया कि चार मई को करीब तीन बजे पीजी हॉस्टल संख्या चार में रह रहे अवैध छात्रों को खाली करने के लिए नोटिस देकर लौट रहे थे. इस दौरान हॉस्टल से कुछ दूरी पर 10 की संख्या में छात्र अधीक्षक को घेर कर पीटने का प्रयास कर रहे थे. अधीक्षक किसी तरह जान बचा कर वहां से भाग निकले थे.
छोषी छात्रों को बख्शा नहीं जायेगा : कुलपति प्रो लीला चंद साहा ने दरबान की पिटाई मामले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि उन छात्रों को बख्शा नहीं जायेगा. ऐसे छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पूरे मामले में जिलाधिकारी व एसएसपी से बात हो रही है. राजभवन में भी इसे लेकर बातचीत हुई है. पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement