भागलपुर : सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन (33 हजार वोल्ट) भागलपुर-2 में अचानक खराबी आ गयी. इससे यह शाम पांच बजे से ब्रेकडाउन है. रात 10 बजे तक पेट्रोलिंग होती रही, लेकिन फॉल्ट का पता नहीं चल सका. इस कारण शहर से लेकर गांव तक अंधेरे में डूबा रहा.
इस लाइन पर मोजाहिदपुर पावर हाउस व जगदीशपुर उपकेंद्र सहित विक्रमशिला फीडर की लाइन स्थापित है. मोजाहिदपुर पावर हाउस के बंद रहने से रेलवे फीडर की बिजली प्रभावित रही. वहीं, हॉस्पिटल फीडर क्षेत्र के अधीन उर्दू बाजार तक को बिजली नहीं मिली. कुल मिलाकर रात करीब 11 बजे तक बिजली संकट बरकरार रहा और ऊमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल रहा. बिजली जब आयी, तो राहत मिली.